बॉलीवुड के जानेमाने खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की सपरवुमेन कोई और नहीं बल्कि उनकी वाईफ ट्विंकल खन्ना है. अक्षय और ट्विंकल बेहद ही समझदार कपल है. अक्षय कुमार को अपनी पत्नी ट्विंकल पर गर्व है. ट्विंकल जहां अक्षय को ‘मैन ऑफ द हाउस’ कहती हैं वहीं अक्षय ट्विंकल को ‘सुपरवूमेन’ कहते हैं.
She calls me man of the house in her column but she is my superwoman. pic.twitter.com/5aG0th3z4p
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 1, 2014
अक्षय ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में ट्विंकल एक अग्रणी फैशन पत्रिका के कवर पर नजर आ रही हैं. अक्षय ने तस्वीर के अनुशीर्षक में लिखा, वह मुझे मैन ऑफ द हाउस बुलाती हैं लेकिन वह मेरी सुपरवुमन हैं.
अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘इंट्स एंटरटेंमेंट’ को लेकर खासा उत्साहित है. यह हास्य फिल्म है. इससे पहले अक्षय फिल्म ‘हॉलीडे’ से सुर्खियों में थे. अक्षय ट्विंकल की काफी इज्जत करते है.