तिलक लगाने पर ट्रोल होने लगे शाहरुख खान, शबाना आजमी ने जमकर लताड़ा

शाहरुख खान ने दीवाली के मौके पर पत्‍नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ एक तसवीर क्‍या शेयर की एक बार फिर वह समाज के संकीर्ण विचारधारा के लोगों के निशाने पर आ गये. उन्‍होंने जैसे ही लोगों को शुभकामना देने के लिए यह तसवीर शेयर की सोशल मीडिया पर उन्‍हें ट्रोल किया जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 12:16 PM

शाहरुख खान ने दीवाली के मौके पर पत्‍नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ एक तसवीर क्‍या शेयर की एक बार फिर वह समाज के संकीर्ण विचारधारा के लोगों के निशाने पर आ गये. उन्‍होंने जैसे ही लोगों को शुभकामना देने के लिए यह तसवीर शेयर की सोशल मीडिया पर उन्‍हें ट्रोल किया जाने लगा. इस तसवीर में तीनों की सिर्फ आंखें और माथा दिख रहा है और तीनों ने तिलक लगाया हुआ है. उनकी इस तसवीर पर जैसे ही धार्मिक कट्टरप‍ंथियों की नजर पड़ी उन्‍होंने शाहरुख को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

अब दिग्‍गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्‍होंने लिखा,’ मैं हैरान हूं कि शाहरुख खान को दीवाली ग्रीटिंग से कुछ इस्‍लामिक स्‍टेट गुस्‍से में हैं और उन्‍हें तिलक लगाने के लिए झूठा मुसलमान कह रहे हैं.’

उन्‍होंने लिखा,’ इस्‍लाम इतना कमजोर नहीं है कि खूबसूरत भारतीय परंपरा को फॉलो करने से उसे खतरा हो. भारत की खूबसूरती उसकी गंगा जमुनी तहजीब में है.’ शबाना की यह बातें एकदम सच्‍ची है लेकिन कुछ लोगों को उनकी यह बात भी पसंद नहीं आई. उन्‍हें भी ट्रोल किया जाने लगा.

एक यूजर ने लिखा,’ एक्‍टिंग बंद कीजिये शबाना मैम, शाहरुख बेहतर जानते हैं कि ऐसे लोगों से कैसे निबटना है.’ हालांकि कई लोगों ने शबाना आजमी को सपोर्ट किया और लिखा कि वह उनकी बातों का समर्थन करते हैं. एक यूजर ने लिखा,’ आप कितना भी समझाओ, ये लोग सुधारने वाले नहीं है.’

एक यूजर ने लिखा,’ जो लोग समझते हैं कि मानव अस्तित्व में है. मेरे पास टोरंटो से एक हिंदू दोस्त है और हम दिवाली और ईद साथ मनाते हैं. मैं उन KAFIR को कॉल करता हूं जो टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन अंत में वह पाखंडी हैं. शाहरुख और शबाना जी आप मानवता के लिए एक अच्छा उदाहरण है, इसके लिए धन्‍यवाद.’

Next Article

Exit mobile version