11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”खुश तो बहुत होंगे…” कहने वाले बिग बी क्‍यों हो गए नाराज?

छोटे पर्दे के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आठवें सीजन शो की शुरुआत में बिग-बी ने धमाकेदार एंट्री की और अपने ऊपर फिल्माए गए गाने पर डांस करते हुए मंच पर पहुंचे. उनके साथ मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी मंच पर पहुंचे और बीच-बीच में शो होस्ट करते हुए नजर आए, यही […]

छोटे पर्दे के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आठवें सीजन शो की शुरुआत में बिग-बी ने धमाकेदार एंट्री की और अपने ऊपर फिल्माए गए गाने पर डांस करते हुए मंच पर पहुंचे. उनके साथ मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी मंच पर पहुंचे और बीच-बीच में शो होस्ट करते हुए नजर आए, यही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती की.

कपिल ने इस मौके को अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया और बिग-बी की खूब तारीफ की.

गुजरात के सूरत में केबीसी-8 के पहले एपिसोड की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन नाराज हो गए. सेट पर ‘वंदे मातरम्’ गाने की धुन पर रिहर्सल के दौरान ऑडियंस को राष्ट्रगीत‍ के सम्मान में खड़े होने के लिए कहा गया. इसके बाद बिग बी को ऑडियंस के बीच में जाने के लिए कहा गया, जिससे वे नाराज हो गए. नाराज अमिताभ बच्‍चन ने कहा, ‘यह हमारा राष्ट्रगीत है और इसकी गरिमा बनी रहनी चाहिए. अगर गरिमा बनाकर नहीं रख सकते, तो मुझे ही शो से बाहर कर दो.’

दरअसल, छोटे पर्दे के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आठवें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. यह वाकया इसी सेशन के दौरान हुआ.

कपिल शर्मा के अलावा केबीसी के मंच पर सीरियल सीआईडी और महाराणा प्रताप के प्रमुख कलाकारों ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. जिसे भी बिग-बी के साथ मंच पर समय बिताने का मौका मिला वो उनकी काबिलियत का मुरीद हो गया.

केबीसी के नए सीजन की शुरुआत सूरत में हुई और यही कारण है कि इसके पहले एपिसोड में अधिकांश प्रतियोगी गुजरात के अलग-अलग शहरों से चुनकर आए थे. हालांकि पहले दोनों राउंड में हॉट सीट तक पहुंचे खिलाड़ि‍यों में से कोई भी बड़ी राशि नहीं जीत सका. पहले एपिसोड की शूटिंग के बाद अब इस सीजन की आगे की शूटिंग मुंबई स्टूडियों में होगी.

17 अगस्त को टेलिकास्ट होने वाले केबीसी-8 के पहले एपिसोड की पहली विजेता बनी हैं गुजरात की ही दीपा जगतियानी. दीपा ने 6.40 लाख रुपये जीते. इस बार केबीसी में कोई भी प्रतियोगी अधिकतम 7 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीत सकता है. अंतिम पड़ाव तक पहुंचने वाले प्रतियोगी को 15 की जगह 14 सवालों का जवाब देना होगा. इस बार केबीसी के नियमों में भी कुछ परिवर्तन किए गए हैं.

इस सीजन में लाइफलाइन के तौर पर त्रिगुणी भी है. इसमें तीन लोगों का एक ग्रुप प्रतियोगी की मदद करता है. पहली विजेता दीपा ने त्रिगुणी का इस्तेमाल किया, इसके अलावा उन्होंने ऑडियंस पोल और फोन ए फ्रेंड हेल्फलाइन का भी उपयोग किया. इस त्रिगुणी में केबीसी-4 के प्रतियोगी मनोज शर्मा, केबीसी में पांच करोड़ जीतने वाली पहली महिला सनमीत कौर के साथ ही व‌र्ल्ड क्विजिंग चैंपियन विक्रम जोशी शामिल थे.

बिग बी का कहना है कि वह खुद भी शो को बेहद पसंद करते है. हालांकि शो में केवल एक हजार लोगों को ही ऑडियंस बनने का मौका मिला, लेकिन बिग-बी के चाहने वाले हजारों लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. सुरक्षाकर्मियों को बिग-बी के प्रशंसकों के साथ काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिन्हें शो में भाग लेने का मौका नहीं मिला, उन्हें निराश होना पड़ा, लेकिन जिन्हें मौका मिला उन्हें महानायक ने निराश नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें