”जर्सी” के लिए शाहिद कपूर सीख रहे क्रिकेट

मुंबई : अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘जर्सी’ के लिए क्रिकेट सीखना आरंभ कर दिया है. ‘जर्सी’ एक तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक है जिसमें शाहिद क्रिकेटर की भूमिका में नजर आयेंगे. शाहिद ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ के बाद उन्होंने ‘जर्सी’ फिल्म में काम करने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि उन्हें इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 1:52 PM

मुंबई : अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘जर्सी’ के लिए क्रिकेट सीखना आरंभ कर दिया है.

‘जर्सी’ एक तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक है जिसमें शाहिद क्रिकेटर की भूमिका में नजर आयेंगे. शाहिद ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ के बाद उन्होंने ‘जर्सी’ फिल्म में काम करने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि उन्हें इसकी पटकथा बहुत पसंद आई.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘कबीर सिंह’ के बाद कौन सी फिल्म करनी है, यह निर्णय करने में मुझे कुछ समय लगा. लेकिन जैसे ही मैंने ‘जर्सी’ की पटकथा सुनी, मैंने निश्चय कर लिया कि अगली फिल्म यही करूंगा.

यह एक बहुत अच्छी, प्रेरक, व्यक्तिगत यात्रा है, जिससे मैंने गहराई से जुड़ाव महसूस किया. फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में इस महीने के अंत में शुरू होगी. फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानौरी करेंगे जिन्होंने ‘जर्सी’ के मूल तेलुगु संस्करण का भी निर्देशन किया था.

‘जर्सी’ के निर्माता अल्लू अरविन्द, अमन गिल और दिल राजू हैं. फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version