अपने संजीदा और भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तब्बू का आज 48वां जन्मदिन मना रही हैं. 4 नवम्बर 1970 को आन्ध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में जन्मी तब्बू का असली नाम तबस्सुम हाशमी है. हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम, मराठी व बंगाली भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी तब्बू अभी तक सिंगल हैं. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित तब्बू आज भी सुपरहिट फिल्मों में काम रही हैं और आज भी सिंगल हैं.
हाल ही में अजय देवगन ने तब्बू की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. अजय देवगन और तब्बू एकदूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं. अजय देवगन ने बताया था कि तब्बू ने आज तक शादी क्यों नहीं की.
बॉलीवुड को ‘विजयपथ’, ‘हकीकत’, ‘दृश्यम’, ‘तक्षक’, ‘गोलमाल अगेन’ जैसी शानदार फिल्में देनेवाली यह जोड़ी 25 साल पुरानी है. लेकिन प्रोफेशनल और पर्सनल रिलेशन की बात करें तो दोनों के संबंधों की ताजगी बनी हुई है.
तब्बू की शादी को लेकर अजय देवगन ने कहा था, तब्बू को मेरे जैसा लड़का चाहिए था लेकिन आजतक उन्हें मेरे जैसा कोई मिला ही नहीं, इसलिए वो अभी भी कुंवारी हैं.’ अजय देवगन ने यह बात अपनी फिल्म दे दे प्यार दे के प्रमोशन के दौरान कही थी. इस फिल्म में वह तब्बू और रकुलप्रीत कौर संग नजर आये थे.
तब्बू साउथ सुपरस्टार नागार्जुन संग अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चाओं में रहीं. कहा जाता है कि दोनों एकदूसरे को बेहद पसंद करते थे. दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब दोनों ने एकसाथ एक फिल्म में काम किया. दोनों की शादी नहीं हो पाई क्योंकि नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे. दोनों का रिश्ता 15 सालों तक चला. कहा जाता है कि नागार्जुन ने अपने घर के पास ही तब्बू को एक महंगा घर भी दिलवाया था. नागार्जुन अपनी शादी भी नहीं तोड़ना चाहते थे. इसलिए उन्होंने तब्बू से शादी नहीं की और दोनों एकदूसरे से अलग हो गये. तब्बू नागार्जुन को बेहद प्यार करती थीं इसलिए वे मुंबई छोड़कर हैदराबाद ही बस गई.
‘विजयपथ’, ‘अस्तित्व’,’मकबूल’, ‘फितूर’, ‘चांदनी बार’, हम साथ साथ हैं, चीनी कम, दृश्यम, ‘हैदर’ और अंधाधुन जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुकीं तब्बू आनेवाली दिनों में भी कई दमदार फिल्मों में नजर आनेवाली हैं.