तारा सुतारिया का खुलासा- बॉलीवुड में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं

मुंबई: नवोदित फिल्म अभिनेत्री तारा सुतारिया का मानना है कि अगर उन्हें बॉलीवुड में कदम जमाना है तो उन्हें अधिक खुलने और पेशेवर बनने की जरुरत है. ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया ने कहा कि चाहे वह बाहरी व्यक्ति हो या उद्योग के किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 1:21 PM

मुंबई: नवोदित फिल्म अभिनेत्री तारा सुतारिया का मानना है कि अगर उन्हें बॉलीवुड में कदम जमाना है तो उन्हें अधिक खुलने और पेशेवर बनने की जरुरत है. ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया ने कहा कि चाहे वह बाहरी व्यक्ति हो या उद्योग के किसी कलाकर का बच्चे, हिंदी फिल्म उद्योग में हर किसी के लिए काम के अवसर हैं.” स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर में तारा अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री अनन्‍या पांडे संग नजर आई थीं.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इसमें कोई ज्यादा संघर्ष है. सिर्फ इतना है कि मैं अपने आवरण से थोड़ा निकलना चाहती हूं और उतनी शर्मिली नहीं होना चाहती हूं क्योंकि यह उन लोगों का उद्योग है जो बेहद आक्रामक उद्यमी हैं.”

तारा ने एक इंटरव्‍यू में कहा,’ वे बहुत कठोर हैं और यहां संकोची या संवेदनशील लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए मुझे उस पर काम करने की जरूरत है.’

तारा की अगली फिल्म ‘‘मरजावाँ” है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन मिलाप जवेरी ने किया है. फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version