11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोएना मित्रा ने तनुश्री दत्‍ता को लगाई लताड़, #MeToo के आरोपों को बताया पब्लिसिटी स्‍टंट

बिग बॉस 13 की कंटेस्‍टेंट कोएना मित्रा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल की गुड लिस्‍ट में शामिल हो गई हैं. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रंगोली अक्‍सर कंगना के समर्थन करने को लेकर चर्चा में रहती हैं जिसमें वह बॉलीवुड सेलेब्‍स पर निशाना साधने से भी नहीं चूकतीं. वह […]

बिग बॉस 13 की कंटेस्‍टेंट कोएना मित्रा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल की गुड लिस्‍ट में शामिल हो गई हैं. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रंगोली अक्‍सर कंगना के समर्थन करने को लेकर चर्चा में रहती हैं जिसमें वह बॉलीवुड सेलेब्‍स पर निशाना साधने से भी नहीं चूकतीं. वह अक्‍सर ट्विटर पर अपनी आलोचनात्‍मक राय शेयर करती नजर आती हैं. हालांकि इस बार उनका ट्वीट कुछ और कह रहा है. उन्‍होंने कोएना मित्रा को ईमानदार इंसान कहते हुए तारीफ की है.

हाल ही में कोएना मित्रा अपने ब्‍लॉग में नारीवाद का दिखावा कर रहे लोगों पर जमकर बरसीं. उन्‍होंने इस पोस्‍ट में तनुश्री दत्ता को भी जमकर लताड़ लगाई है. उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा कि, कैसे बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस #MeToo के इल्‍जामों पर चुप्‍पी साधे बैठी है.

उन्‍होंने तनुश्री दत्‍ता के बारे में लिखा कि, भारत में #MeToo कैंपेन की शुरुआत करनेवाली तनुश्री दत्‍ता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नाना पाटेकर पर शोषण के आरोप लगाये. आरोप लगाने के बाद तनुश्री वापस यूएस रवाना हो गईं और वहां आरामदायक जिंदगी बिता रही हैं. उन्‍होंने तनुश्री दत्‍ता की इस कोशिश को पब्लिसिटी स्‍टंट बताया.

हालांकि, कोएना मित्रा ने यह भी कहा कि सभी महिलांए एक समान नहीं होतीं और उन्‍हें लगता है कि कंगना रनौत एक अपवाद हैं. कोएना ने माना कि कंगना रनौत का फेमिनिज्‍म असली वाला है. कोएना के ऐसा कहने के बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उन्‍हें सोशल मीडिया पर आभार प्रकट किया है.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1190808326554021888?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्‍होंने लिखा,’ प्रिय कोएना मित्रा, आप बहुत बहादुर है, असल में मैं आपकी ईमानदारी की प्रशंसा करती हूं, आपके इन शब्‍दों के लिए धन्‍यवाद, चाहे वह अंदर से कितनी भी मजबूत क्‍यों न हों. इस तरह के प्रोत्‍साहन ही हमेशा जरूरत होती है.’

बता दें कि, कोएना मित्रा ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थी. हालांकि कुछ हफ्तों के बाद वह घर से बेघर हो गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें