इंडिगो एयरलाइंस पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, VIDEO हो रहा वायरल
सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को लताड़ लगाई है. सोनाक्षी सिन्हा ने आरोप लगाया है कि इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने उनके ट्रैवल बैग को डैमेज कर दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनाक्षी के […]
सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को लताड़ लगाई है. सोनाक्षी सिन्हा ने आरोप लगाया है कि इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने उनके ट्रैवल बैग को डैमेज कर दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनाक्षी के बैग के दोनों हैंडल टूटे हुए है और एक पहिया भी निकला हुआ है. सोनाक्षी के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने खेद जताया है. सोनाक्षी के इस वीडियो में यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं.
https://twitter.com/sonakshisinha/status/1190959445477474304?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने ट्रैवल बैग का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,’ मैं इंडिगों के साथ ट्रैवल कर रही थी. मैं एक परफेक्ट बैग के साथ आई थी लेकिन जब मुझे यह वापस मिला तो इसका पहला और दूसरा हैंडल पूरी तरह टूटा हुआ था. बैग के पहिये ऑफ. इंडिगो आपका धन्यवाद.’
सोनाक्षी के इस ट्वीट पर इंडिगो की ओर से भी जवाब आया है. उन्होंने खेद प्रकट करते हुए लिखा,’ सोनाक्षी, हमारी टीम के साथ कनेक्ट करने के लिए धन्यवाद. हमें आपके बैग के लिए खेद है. इस मामले को हमने अपनी हैंडलिंग टीम के पास रखा है. आपके आनेवाले प्रोजेक्ट्स के लिए हमारे ओर से ढेर सारी शुभकामनायें. हमें आपका फिर से इंतजार रहेगा. सिद्धि.’
इंडिगो ने एक और ट्वीट किया,’ हैलो सोनाक्षी. हमें खेद है कि आपका बैग क्षतिग्रस्त हो गया है. हम आपके साथ बात करना चाहते हैं. क्या आप हमें अपना संपर्क नंबर और कॉल करने का सुविधाजनक समय बता सकते हैं? Rs शशि.’
Sonakshi, thanks for connecting with our team. We are really sorry about the bag and have taken it up with our handling team. We wish you all the best for your future projects and hope to see you soon! ~Siddhi
— IndiGo (@IndiGo6E) November 3, 2019
इसपर लोगों के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ यूजर्स सोनाक्षी को ओरिजनल कंपनी का बैग खरीदने की नसीहत दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ अब ये आपको हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करेंगे, पर आम यात्री को तो खेद भी नहीं मिलता.’ एक और यूजर ने अपने टूटे हुए बैग का फोटो शेयर कर लिखा,’ मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था और उनका केवल एक ही उत्तर था- असुविधा के लिए खेद है. एक वाक्य में सब कुछ खत्म.’