”पति पत्नी और वो” के निर्माण को लेकर सचेत रहे हैं निर्माता: भूमि पेडनेकर

मुंबई : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोमवार को कहा कि "पति पत्नी और वो" के निर्माता इस बात को लेकर बेहद सचेत रहे हैं कि कहीं यह फिल्म लैंगिकतावादी और निराधार न बन जाए. मुदस्सर अजीज निर्देशित यह फिल्म 1978 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 9:15 AM

मुंबई : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोमवार को कहा कि "पति पत्नी और वो" के निर्माता इस बात को लेकर बेहद सचेत रहे हैं कि कहीं यह फिल्म लैंगिकतावादी और निराधार न बन जाए. मुदस्सर अजीज निर्देशित यह फिल्म 1978 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी अभिनय करते नजर आएंगे. पिछली फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने अभिनय किया था. फिल्‍म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है.

भूमि ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म की पटकथा पढ़ी तो इसके लैंगिक पहलुओं को लेकर उनकी सारी शंकाएं दूर हो गईं. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों की वजह से उत्पन्न होने वाले हास्य के कारण यह एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन मनगढ़ंत नहीं है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ यह दोनों लिंगों के सशक्तिकरण से जुड़ी है. मुझे लगता है कि निर्माता इस बात को लेकर सचेत रहे हैं कि यह लैंगिकतावादी और निराधार फिल्म न बन जाए.’ भूमि ने कहा कि "पति पत्नी और वो" लैंगिकतावाद पर आधारित फिल्म नहीं है. फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होनी है.

Next Article

Exit mobile version