स्वरा भास्कर ने शो में छोटे बच्चे के लिए बोला अपशब्द, बाल आयोग पहुंचा मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर विवादों में फंसती नजर आ रही हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री एक 4 साल के बच्चे के लिए अशब्दों को इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं. स्वरा भास्कर के खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत भारतीय […]
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर विवादों में फंसती नजर आ रही हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री एक 4 साल के बच्चे के लिए अशब्दों को इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं. स्वरा भास्कर के खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने दर्ज कराई है. आकाश जोशी नामक इस कार्यकर्ता ने ट्विटर पर शिकायत पत्र शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- स्वरा भास्कर के खिलाफ मैंने राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत दर्ज की है.
हाल ही में स्वरा भास्कर ‘सन ऑफ एबिश’ नामक चैट शो में पहुंचीं थीं. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनेत्री अपने एक विज्ञापन शूट का जिक्र करती नजर आ रही हैं. इस विज्ञापन में उनके साथ एक बच्चे ने भी काम किया था.
स्वरा भास्कर वीडियो में बता रही हैं कि, वह जैसे ही सेट पर पहुंची, तो उस बच्ची ने उन्हें आंटी कह दिया. इसी पर स्वरा ने उस बच्चे के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके चलते स्वरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,’ कॉमेडी करने के बहाव में बह गई बेचारी, पता ही नहीं इसे क्या क्या गाली बक गई 4 साल के छोटे बच्चे को.’
स्वरा भास्कर के खिलाफ मेने राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत दर्ज की है।#swara_aunty pic.twitter.com/IdDLYALSSq
— Akash Joshi (@AkashJoshiReal) November 5, 2019
इस शिकायत में स्वरा भास्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस वीडियो में वह 4 साल की बच्ची को गाली देती और उसका मजाक उड़ाती दिख रही हैं.
स्वरा भास्कर कह रही हैं कि, उन्होंने बच्चे के मुंह पर कुछ नहीं बोला, बल्कि उन शब्दों को मन ही मन में गुस्से में बड़बड़ाया था. स्वरा भास्कर ने यह भी कहा कि वह बच्चा वाकई में दुष्ट था. इसके बाद स्वरा भास्कर को ट्रोलर्स ने निशाना साधना शुरू कर दिया. यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि एक छोटे बच्चे के वह ऐसे शब्दों को इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं. मंगलवार सुबह से ही #swara_aunty ट्रेंड कर रहा है.