29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न पर चुप्पी तोड़ने वाली महिलाओं पर उंगली उठाना हास्यास्पद : महापात्रा

मुंबई: सिंगर सोना महापात्रा ने बुधवार को कहा कि संगीतकार अनु मलिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं का साथ देने के बजाए उल्टा उन पर उंगली उठाना हास्यास्पद है. महापात्रा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस बात को ले कर संशय है कि क्या रिएलिटी शो के […]

मुंबई: सिंगर सोना महापात्रा ने बुधवार को कहा कि संगीतकार अनु मलिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं का साथ देने के बजाए उल्टा उन पर उंगली उठाना हास्यास्पद है. महापात्रा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस बात को ले कर संशय है कि क्या रिएलिटी शो के आयोजक मलिक को जज के पद से हटाएंगे. मलिक से जब इस बारे में पूछने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मलिक ने कहा,‘आपने शो देखा है?आपने टीआरपी देखी है? कोई टिप्पणी नहीं.’

दरअसल मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप पिछले साल लगे थे जिसके बाद उन्हें गीत संगीत के रिएलिटी शो के जज पद से हटा दिया गया था लेकिन इस वर्ष सितंबर में उन्हें फिर से शो में शामिल कर लिया गया था.

गायिका सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित ने अनु मलिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. गायिका हेमा सरदेसाई मलिक के बचाव में उतर आई हैं. उन्होंने कहा कि मलिक के खिलाफ आरोप लगाने वाली महिलाएं इतने साल तक खामोश क्यों रहीं?

सरदेसाई ने कहा,‘क्या आप सब यह कहना चाह रही हैं कि अन्य जितने भी संगीतकारों के साथ आपने काम किया है, वे सब भगवान थे. अगर आप प्रचार पाने के लिए उन पर पत्थर फेंक रहीं हैं,तो यह स्वीकार्य नहीं….मेरा मतलब है कि ताली दोनों हाथ से बजती है.’

सरदेसाई ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्होंने अपने काम के लिए अपने मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया. सरदेसाई ने मलिक के बनाए कई गाने गाए हैं. सरदेसाई के इस बयान से विवाद बढ़ गया है. महापात्रा ने इसके जवाब में ट्वीट किया,‘ गुजरे जमाने की गयिका का ‘इंडियामीटू’ में अपनी बात रखने वाली सभी महिलाओं पर उल्टा उंगली उठाना हास्यास्पद है, ये बेतुका है. मेरी राय में इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.’

नेहा भसीन ने भी सरदेसाई के पोस्ट के जवाब में मंगलवार को ट्वीट किया,‘‘ताली दो हाथ से बजती है? आपके लिए तालियां. अनु मलिक के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बोल कर कौन प्रचार पाना चाहता है. आपके साथ अच्छा बर्ताव हुआ, सिर्फ इसके लिए हमें दूसरों को संरक्षण नहीं देना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें