PM Modi के साथ मंच साझा करना सुखद अनुभव रहा: यामी गौतम

धर्मशाला : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट 2019′ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना उनके लिए सुखद अनुभव रहा. यामी यहां पीएम मोदी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की मौजूदगी में दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 8:06 AM

धर्मशाला : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट 2019′ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना उनके लिए सुखद अनुभव रहा. यामी यहां पीएम मोदी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की मौजूदगी में दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुई. वह इस कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर हैं. अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करना सुखद अनुभव रहा.’

इसमें कहा गया है, ‘‘यह समग्र विकास का समन्वित प्रयास है जो आखिरकार साकार हो रहा है और मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं जो हिमाचल को बेहतर बुनियादी ढांचे, नौकरियों के अवसर और मौद्रिक लाभों के साथ मजबूत राज्य बनाने की ओर काम कर रहा है. इसके जरिए आर्थिक, वित्तीय और पर्यावरणीय क्षेत्रों में अपने कामों को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है.’

Next Article

Exit mobile version