‘छत्रसाल” के साथ वेब सीरीज में आगाज से खुश हैं आशुतोष राणा
भोपाल: मशहूर बालीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने शुक्रवार को कहा कि वह आने वाली वेब सीरीज ‘छत्रसाल’ के साथ इंटरनेट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए पहली बार काम रहे हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका आगाज मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड से जुड़ी एक ऐतिहासिक शख्सियत पर आधारित श्रृंखला से […]
भोपाल: मशहूर बालीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने शुक्रवार को कहा कि वह आने वाली वेब सीरीज ‘छत्रसाल’ के साथ इंटरनेट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए पहली बार काम रहे हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका आगाज मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड से जुड़ी एक ऐतिहासिक शख्सियत पर आधारित श्रृंखला से हो रहा है. राणा ने यहां टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव ”विश्व रंग” के अवसर पर बातचीत में यह बात कही. राणा ने कहा कि उनकी पहली वेब सीरीज ‘छत्रसाल’ जल्द ही आने वाली है.
उल्लेखनीय है कि आशुतोष राणा इस वेब सीरीज में मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में दिखाई देंगे. राणा ने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि मध्य प्रदेश की राजधानी में ”विश्व रंग” के माध्यम से साहित्य एवं कला पर केन्द्रित इतना बड़ा आयोजन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भारत का सांस्कृतिक क्षेत्र और भोपाल देश की सांस्कृतिक राजधानी है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कला और संस्कृति के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. अभिनेता ने कहा कि आगामी मकर संक्रांति पर उनकी दूसरी पुस्तक ”राम राज्य” आ रही है.
उन्होंने कहा कि भगवान राम भारतीयों के ”चित्र, चरित्र और चिंतन” में बसे हैं. राणा की व्यंग्य रचनाओं पर आधारित ”मौन मुस्कान की मार” पुस्तक पहले ही आ चुकी है. उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी समय से रंगमंच को समय नहीं दे पा रहे हैं इसलिए वह अपनी कुछ रचनाओं को मंच पर अभिनीत करने की योजना बना रहे हैं.