9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस फिल्‍म में विद्या बालन के दामाद बनेंगे अमित साध

मुंबई : फिल्म ‘शकुंतला देवी- ए ह्यूमन कंप्यूटर’ के अभिनेताओं में विद्या बालन के साथ अमित साध का नाम भी जुड़ गया है. यह फिल्म तेजी से गणित के समीकरण हल करने के लिए जानी जाने वाली शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है. निर्माताओं के अनुसार साध फिल्म में शकुंतला के दामाद का रोल […]

मुंबई : फिल्म ‘शकुंतला देवी- ए ह्यूमन कंप्यूटर’ के अभिनेताओं में विद्या बालन के साथ अमित साध का नाम भी जुड़ गया है. यह फिल्म तेजी से गणित के समीकरण हल करने के लिए जानी जाने वाली शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है. निर्माताओं के अनुसार साध फिल्म में शकुंतला के दामाद का रोल करेंगे. अनु मेनन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा शकुंतला की बेटी का रोल अदा करेंगी.

साध ने एक बयान में कहा, “जब मैंने पटकथा को पढ़ा तब मैंने अविश्वसनीय शकुंतला देवी के जीवन के बारे में जाना. मैं विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा जैसी ऊर्जावान अभिनेत्रियों के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ. मैं अजय के चरित्र को बड़े पर्दे पर सजीव करने की कोशिश करूँगा.”

उन्होंने कहा, “मैं अनु के साथ पिछले कुछ हफ्तों से काम कर रहा हूँ. मैं उनकी कला और स्पष्टता का प्रशंसक हूँ. निर्देशन के उनके तरीके के कारण प्रतिदिन मेरे प्रदर्शन में सुधार हुआ है. उन्होंने मुझे अजय के चरित्र और पूरी कहानी को समझने में सहायता की.”

मेनन ने कहा कि साध के साथ काम करने में उन्हें प्रसन्नता हुई. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शन और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म 2020 की गर्मियों में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें