#RanveerAsKapil: रणवीर सिंह ने लगाया कपिल देव का ”नटराज शॉट”, फैंस हो गये हैरान

रणवीर सिंह एक और हिट की राह पर है. उनकी आनेवाली फिल्म ’83’ लगातार सुर्खियां बटोर रही है. फिल्‍म में रणवीर सिंह मशहूर भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म हो चुकी है और अब इसके पोस्‍ट प्रोडक्‍शन काम शुरू हो चुका है. अब फिल्‍म का एक दिलचस्‍प फोटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 10:48 AM

रणवीर सिंह एक और हिट की राह पर है. उनकी आनेवाली फिल्म ’83’ लगातार सुर्खियां बटोर रही है. फिल्‍म में रणवीर सिंह मशहूर भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म हो चुकी है और अब इसके पोस्‍ट प्रोडक्‍शन काम शुरू हो चुका है. अब फिल्‍म का एक दिलचस्‍प फोटो जारी हुआ है जिसमें वह कपिल देव का मशहूर नटराज शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. यह तसवीर उस सीन से जुड़ी है जब कपिल देव ने 1983 के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 179 रन बनाये थे.

भारत-जिम्‍बाब्‍वे के बीच खेला गया यह मैच क्रिकेट के इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक है, एक ऐसा मैच जो उस समय न तो किसी चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था और न ही रिकॉर्ड किया गया था.

रणवीर सिंह ने इस फिल्‍म में कपिल देव जैसा दिखने की हरसंभव कोशिश की है. उनकी यह तसवीर देखकर साफ कहा जा सकता है कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है. वे तसवीर में कपिल देव की तरह की नजर आ रहे हैं और उन्‍होंने उनके जेश्‍चर को भी पूरी तरह कॉपी करने की कोशिश की है.

वो ऐतिहासिक जीत

फिल्‍म ’83’ में वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 1983 के वर्ल्‍ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की करिश्‍माई जीत को फिर से दोहराया जायेगा क्‍योंकि इस जीत के साथ भारत ने कभी ने भूलने वाला इतिहास रचा था. पहली बार वर्ल्‍ड कप कर भारतीय क्रिकेट टीम ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था. कपिल देव उस विश्‍वकप विजेता टीम के कप्‍तान थे. 1983 में आयोजित विश्व कप में वेस्टइंडीज पहले ही भारत को दो बार हरा चुकी थी और ऐसे में भारत से कुछ खास उम्मीद भी नहीं रखी जा रही थी, लेकिन पासा तब पलट गया जब कपिल देव ने कप्‍तानी करते हुए अपना जलवा दिखाया और भारत को इस ऐतिहासिक जीत का स्वाद चखने का सुनहरा मौका मिला.

यूजर्स ने की रणवीर की तारीफ

रणवीर सिंह ने इस तसवीर को पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ नटराज शॉट.’ सोशल मीडिया पर इस तसवीर को बेहद पसंद किया जा रहा है और फैंस रणवीर को कपिल देव की कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ पहली नजर में देखा तो लगा कपिल देव की तसवीर शेयर की है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ रणवीर सिंह आप शानदार दिख रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर छवि बनाने के पीछे के प्रयासों को हम महसूस कर सकते हैं. इस गुणवत्तापूर्ण प्रयासों के साथ हमें मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद.’ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि इस फिल्‍म के रणवीर से अच्‍छी और कोई च्‍वॉइस हो ही नहीं सकती थी.

शादी के बाद पहली बार एक साथ रणवीर-दीपिका

रणवीर और दीपिका पादुकोण शादी के बाद पहली बार इस फिल्‍म में एकसाथ नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में दीपिका, कपिल देव की पत्‍नी यानी रोमी के किरदार में नजर आयेंगी. कबीर खान के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. फिल्‍म तीन भाषाओं में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version