अब तक एक्शन सीन में किसी को कभी घायल नहीं किया:अक्षय

मुंबई:अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनके 24 साल के करियर में एक्शन दृश्य करते वक्त उन्होंने आज तक किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और ना ही किसी को आहत किया. गौरतलब है कि अक्षय अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन दृश्य करने के लिए जाने जाते हैं. ‘खिलाड़ी’ श्रृंखला के लिए विशेष रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 6:52 AM

मुंबई:अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनके 24 साल के करियर में एक्शन दृश्य करते वक्त उन्होंने आज तक किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और ना ही किसी को आहत किया.

गौरतलब है कि अक्षय अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन दृश्य करने के लिए जाने जाते हैं. ‘खिलाड़ी’ श्रृंखला के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय का कहना है कि उनके लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.

अक्षय ने बताया कि अभी हाल ही में सोनाक्षी के साथ टीवी के लिए एक शूट के दौरान उन्हें बंदूक चलानी थी लेकिन किसी ने भी उसकी जांच नहीं की थी. जब उन्होंने उसे देखा तो उसमें एक गोली थी. वो पूरी टीम पर चिल्लाए, क्योंकि उनका मानना है कि सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.

अक्षय ने हाल ही में युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे के साथ मुंबई में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देने के लिए हाथ मिलाया है.

Next Article

Exit mobile version