बॉलीवुड अभिनेत्री मानवी गगरू ने हाल ही में फिल्म ‘उजड़ा चमन’ में नजर आई थी. उन्होंने खुलासा किया कि शोबिज़ में काम पाने की कोशिश के दौरान दिये गये ऑडिशन के दौरान उन्हें अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि उन्हें एक ऑफिस में ऑडिशन के दौरान यौन शोषण का सीन करने के लिए कहा गया था. उन्होंने बताया कि वो वहां से भाग गई थीं.
बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म उजड़ा चमन में सनी सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में उन्होंने एक बड़ी आकार की महिला की भूमिका निभाई है तो एक गंजे व्यक्ति से प्यार करती है. फिल्म में गंजे पुरुषों की सामाजिक स्थिति पर बनाई गई थी. साथ ही इस फिल्म में उन महिलाओं के जीवन को भी दर्शाया गया था जिनका वजह ज्यादा होता है.
मानवी ने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा,’ यह 2019 मेरे लिए शानदार रहा. मैं बहुत खुश हूं. मैंने लंबे समय तक ऐसा महसूस नहीं किया था. मेरे सभी प्रोजेक्ट्स जैसे ट्रिपलिंग, फोर मोर शॉट्स, प्लीज, उजड़ा चमन और अब शुभ मंगल ज़्यादा सावधान ने मुझे पूरी तरह व्यस्त रखा है, उन्होंने मुझे यात्रा के लिए भी समय दिया है. मैं उन स्थानों पर गयी, जहां मैं स्वयं नहीं जा सकती थी.’
बता दें कि मानवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी शो धूम मचाओ धूम से की थी. इसके बाद वह वेब सीरीज़ ट्रिपलिंग और फोर मोर शॉट्स प्लीज में नजर आईं. उनकी आनेवाली फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ है.