सच्ची कहानी पर है आधारित फिल्म ‘होटल मुंबई’

फिल्म ‘होटल मुंबई’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने अहम किरदार निभाया है. 29 नवंबर को रिलीज होनी वाली यह फिल्म भारत में तीन से चार भाषाओं में रिलीज होगी. यह फिल्म मुंबई स्थित होटल ताज में हुए हमले पर आधारित हैं. जिसे 26 /11 के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 10:10 AM

फिल्म ‘होटल मुंबई’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने अहम किरदार निभाया है. 29 नवंबर को रिलीज होनी वाली यह फिल्म भारत में तीन से चार भाषाओं में रिलीज होगी.

यह फिल्म मुंबई स्थित होटल ताज में हुए हमले पर आधारित हैं. जिसे 26 /11 के नाम से जाना जाता है. फिल्म में देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर और नाजनीन बोनादी जैसे कलाकार हैं. फिल्म के निर्माता एंथनी मारस ने फिल्म को लेकर कहा कि, फिल्म को लेकर काफी मेहनत की गयी है.

इस फिल्म को बनाने के लिए काफी चीजों पर रिसर्च करना पड़ा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 29 नवंबर 2019 को पर्दे पर देखने को मिलेगी. हालांकि इससे पहले भी मुंबई के ताज होटल पर कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग तरीके से फिल्म को दिखाने की कोशिश की गयी है.

फिल्म के डायरेक्ट और लेखक मारस ने फिल्म से पहले कई वीडियो देखा और कुछ ऐसे लोग जो इस घटना के शिकार हो चुके हैं उनसे बातचीत की जिसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला लिया. इस फिल्म के बारे में निर्देशक का कहना है कि होटल मुंबई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म नहीं है, बल्कि उससे भी अधिक है.

Next Article

Exit mobile version