जाने आमिर ने ”पीके” में किसकी की है कॉपी
मुंबई: ‘पीके’ को लेकर आमिर खान पर मुकदमा मनोज दीक्षित ने दर्ज कराया है जो पेशे से एक वकील हैं. कलाकारों पर अशिष्टता और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है. इस फिल्म को दिसंबर में रिलीज होना है. अदालत याचिकाकर्ता के शिकायत की सुनवाई सात अगस्त को करेगा. इसके बाद अगर जरूरत प़डी तो […]
मुंबई: ‘पीके’ को लेकर आमिर खान पर मुकदमा मनोज दीक्षित ने दर्ज कराया है जो पेशे से एक वकील हैं. कलाकारों पर अशिष्टता और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है. इस फिल्म को दिसंबर में रिलीज होना है. अदालत याचिकाकर्ता के शिकायत की सुनवाई सात अगस्त को करेगा. इसके बाद अगर जरूरत प़डी तो फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार को अदालत के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजा जाएगा.
आमिर खान की फिल्म पीके को लेकर विवाद जारी है. जहां इसके पोस्टर का मामला एक ओर कोर्ट पहुंच चुका है वहीं खबर है कि यह पोस्टर एक म्यूजीसियन की कॉपी है. खबरों की माने तो यह एक पुर्तगाली म्यूजीसियन क्यूम की कॉपी है. यह उन्होंने 1973 में खिंचवाई थी. क्यूम ने भी अपने फोटो में एक म्यूजिक सिस्टम से अपना प्राईवेट पार्ट को ढंक रखा था. इसी प्रकार आमिर ने भी अपने प्राईवेट पार्ट को म्यूजिक सिस्टम से ढंक रखा है.
वहीं सोशल साईट्स पर उनका खूब मजाक उड़ा जा रहा है. कई प्रशंसकों ने आमिर की तुलना सनी लियोन से कर दी. उनका कहना है कि सनी से भी ज्यादा बोल्ड आमिर लग रहें है. दरअसल, आमिर खान पहली बार इस फिल्म में न्यूड दिखाई देंगे. उन्होंने फिल्म के उसी पोस्टर को जारी किया है और साथ ही अपने प्रशंसकों से इस पर उनकी प्रतिक्रिया भी मांगी है. इस पोस्टर में वह लगभग नग्न नजर आ रहे हैं, बस नीचे की ओर एक म्यूजिक डिवाइस थामे रखा है.
आमिर के कुछ प्रशसंक जहां उनके एकदम नए लुक के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ उनका मजाक भी बना रहे हैं. पोस्टर में वह एक रेलवे ट्रैक के बीच में खड़े हैं और उनके हाथ में एक म्यूजिक सिस्टम है. यह पोस्टर उनकी अब तक की सभी फिल्मों के पोस्टरों से सबसे ज्यादा बोल्ड है. फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज की जायेगी. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा दिखेंगे.