13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर खान की राह पर करीना

मुंबई:बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान के रास्ते अभिनेत्री करीना कपूर ने कदम रख दिया है. करीना भी आमिर के फंडे को अपनाते हुए कुछ खास फिल्में करने में जोर दे रही हैं. खबरों की माने तो करीना ने हाल ही में छह फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा दिया […]

मुंबई:बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान के रास्ते अभिनेत्री करीना कपूर ने कदम रख दिया है. करीना भी आमिर के फंडे को अपनाते हुए कुछ खास फिल्में करने में जोर दे रही हैं. खबरों की माने तो करीना ने हाल ही में छह फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा दिया है. उनका मानना है कि फिल्में चुनिंदा करनी चाहिए.

करीना कहती हैं कि वह थो़डी, लेकिन असाधारण फिल्में करना चाहती हैं क्योंकि उनके लिए कभी भी "बीच का रास्ता" नहीं होता. करीना ने एक साक्षात्कार में बताया, ""अगर पटकथाएं अच्छी होंगी तो मैं यकीनन "हां" कहूंगी. कुछ पटकथाएं कुछ अभिनेत्रियों के लिए काम कर जाती हैं और कुछ नहीं करतीं. लेकिन, हां, मेरा काम सर्वश्रेष्ठ पटकथा चुनना है."

गौरतलब है कि उन्होंने वर्ष 2000 में जे.पी. दत्ता की फिल्म "रिफ्यूजी" से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म को हालांक‍ि उतनी सफलता नहीं मिली लेकिन करीना के किरदार को लोगों ने काफी सराहा. उन्होंने "अजनबी", "कभी खुशी कभी गम", "चमेली", "एतराज", "ओंकारा", "डॉन", "जब वी मेट", "टशन", "गोलमाल रिटन्र्स", "कुर्बान", "3 इडियट्स", "बॉडीगार्ड", "आर वन", "तलाश : द आन्सर लाइज विदिन" और "सत्याग्रह" सरीखी फिल्मों से फिल्मोद्योग में विशेष मुकाम बनाया है.

करीना अपने को किरदार के अनुसार ढाल लेतीं हैं. उल्लेखनीय है कि इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्‍म सिंघम रिटर्न के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्‍म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें