2015 में दीपिका-रणवीर करेंगे शादी!

मुंबई :बॉलीवुड के लव बर्ड्स अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही शादी करने जा रहे है. ‘जी हां’ यह अप्रैल नहीं है जो कोई आपको फूल बना दे. दोनों की शादी की चर्चा इन दिनों काफी जोर शोर से चल रही है. यूं तो आए दिन दोनों के बीच चल रहे रिश्ते की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 11:39 AM

मुंबई :बॉलीवुड के लव बर्ड्स अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही शादी करने जा रहे है. ‘जी हां’ यह अप्रैल नहीं है जो कोई आपको फूल बना दे. दोनों की शादी की चर्चा इन दिनों काफी जोर शोर से चल रही है. यूं तो आए दिन दोनों के बीच चल रहे रिश्ते की खबरें आती रहतीं हैं लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो ये है कि दोनों जल्द ही शादी करने की सोच रहे हैं.

इस लव बर्ड के साथ काम कर चुके एक डायरेक्टर की माने तो दोनों अपने रिलेशन को लेकर काफी सीरियस हैं. यूं तो दोनों खुले रुप से कुछ कहने से डरते हैं और केवल अपने को एक दोस्त की तरह फैंस के बीच पेश करते हैं लेकिन खबरों की माने तो सच्चाई यह है कि वे लोगों के बीच केवल दिखावा करते हैं. अब सवाल ये है कि दोनों ही इस रिश्ते को शादी के मुकाम तक कब तक पहुंचाते हैं.

खबर ये भी है कि जोया अख्तर की आने वाली फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में काम कर रहे रणवीर सिंह की शूटिंग इस्तानबुल में चल रही थी कि जहां अचानक सेट पर दीपिका पादुकोण पहुंच गईं. सेट पर मौजूद एक शख्स के अनुसार दीपिका वहां सिर्फ रणवीर से मिलने के लिए आई थी.सूत्रों के मुताबिक दोनों 2015 तक शादी करने का मन बना रहे हैं. गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका ने संजय लीला भंसाली की ‘राम-लीला’ में साथ काम किया था और दोनों का प्यार इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही परवान चढ़ा था.

रणवीर और दीपिका आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए दोनों 150 दिनों के तक साथ में रहंगे. अब आने वाले समय में देखना है कि यह मात्र अफवाह है या फिर इसमें कुछ सच्चाई भी है. इससे पहले रणवीर तब चर्चा में आये थे जब वे दीपिका की आने वाली फिल्‍म फाईंडिंग फैनी के लिए रिक्वेस्ट करके अपने को फिल्‍म में इंट्री दिलवाई थी.

Next Article

Exit mobile version