मुंबई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उनके परिवार के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. लता (90) को सोमवार सुबह सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. उनकी जन संपर्क (पीआर) टीम ने बताया कि लता दीदी का स्वास्थ्य आज बेहतर है.
इससे पहले लता मंगेशकर की टीम की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है कि,’ लता दीदी स्थिर हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. कृपया सभी से अनुरोध है कि अनावश्यक अफवाहों और प्रतिक्रियाओं पर ध्यान न दें. उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें.’
बीते दिनों एक न्यूज चैनल से बातचीत में लता मंगेशकर के परिवार ने कहा था,’ कोई भी परिवार हड़बड़ी में अपने घरवालों को बीमारी में घर नहीं ले जाता, क्योंकि बेहतर इलाज तो अस्पताल में ही होगा. लता जी जल्द स्वस्थ होकर घर जायेंगे और मीडिया से गुजारिश है कि लता जी का सम्मान करें , अफवाह न फैलायें.’
अपने सात दशक के करियर में मंगेशकर ने कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे महान पार्श्व गायकों में से एक माना जाता है. उन्हें 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था.