13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्‍मान- भूमि का ”धीमे धीमे…” डांस, यूजर्स बोले- प्रमोशन का जबरदस्‍त अंदाज

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्‍मान खुराना और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इनदिनों अपनी फिल्‍म बाला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 76 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. अब आयुष्‍मान और भूमि का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे […]

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्‍मान खुराना और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इनदिनों अपनी फिल्‍म बाला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 76 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. अब आयुष्‍मान और भूमि का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. दोनों स्‍टार्स आनेवाली फिल्‍म ‘पति पत्‍नी और वो’ के गाने ‘धीमे धीमे’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को भूमि ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है.

‘पति पत्‍नी और वो’ में कार्तिक आर्यन, अनन्‍या पांडे और भूमि पेडनेकर मुख्‍य भूमिका में हैं. इस वीडियो में दोनों ने स्‍टेप बाई स्‍टेप इस गाने के डांस स्‍टेप्‍स फॉलो किये हैं. इस वीडियो पर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ प्रमोशन करने को जबरदस्‍त तरीका… आप दोनों को आनेवाले प्रोजेक्‍ट्स के लिए ऑल द बेस्‍ट.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सुपरहिट जोड़ी…. आप दोनों को और कई फिल्‍मों में एकसाथ काम करना चाहिये.’ एक यूजर ने लिखा,’ यह गाना मेरा फेवरेट है. लव यू भूमि. आपने आयुष्‍मान के साथ शानदार डांस किया.’

बता दें कि, ‘बाला’ में भूमि और आयुष्‍मान की एक्टिंग को बेहद सराहा गया है. यामी गौतम की भी तारीफ हुई है. फिल्म में आयुष्‍मान ने एक गंजे व्‍यक्ति को किरदार निभाया है. वहीं भूमि सांवली लड़की के किरदार में दिखी हैं. सामाजिक मुद्दों पर बनी इस फिल्‍म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म को निर्देशन मुदस्‍सर अजीज ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें