बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी पिछली फिल्म सांड की आंख थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. अब अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का है जब अभिनेत्री वहां मौजूद लोगों से मुखातिब हो रही थीं.
इस बार इफ्फी महोत्सव गोवा में आयोजित की गई है. इस बातचीत के दौरान एक शख्स ने तापसी पन्नू से हिंदी में बात करने के लिए कहा. अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा कि यहां मौजूद काफी लोगों को हिंदी समझ नहीं आती.
उन्होंने वहां मौजूद ऑडियंस से पूछा कि क्या सभी को हिंदी समझ आती है. इस दौरान लोगों के ‘हां’ और ‘न’ दोनों में जवाब आये. इस बीच उस शख्स ने दोबारा कहा कि वह हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हैं, उन्हें हिंदी में ही बात करनी चाहिये.
https://twitter.com/mallucomrade/status/1198476920549101569?ref_src=twsrc%5Etfw
तापसी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, वह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू की भी एक्ट्रेस हैं तो क्या वह तमिल और तेलुगू में बात करे. तापसी की यह बात सुनरक वहां मौजूद लोग तालिया बजाने लगते हैं.