”पानीपत” डायरेक्‍टर की सुरक्षा में लगे 200 पुलिसकर्मी, सामने आया बयान

फिल्‍म ‘पानीपत’ के डायरेक्‍टर आशुतोष गोवारिकर को लगातार धमकियां मिल रही है. हालात ऐसे हो गये हैं कि आशुतोष के घर के बाहर 200 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. बॉलीवुड में जब भी कोई पीरीयड फिल्‍म बनती है उसे लेकर बवाल मचता ही है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही उन्‍हें कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 8:37 AM

फिल्‍म ‘पानीपत’ के डायरेक्‍टर आशुतोष गोवारिकर को लगातार धमकियां मिल रही है. हालात ऐसे हो गये हैं कि आशुतोष के घर के बाहर 200 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. बॉलीवुड में जब भी कोई पीरीयड फिल्‍म बनती है उसे लेकर बवाल मचता ही है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही उन्‍हें कई संगठनों से धमकियां मिल रही है.

इन संगठनों का आरोप है कि, डायरेक्‍टर ने ऐतिहासिक पात्रों और घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. साथ ही इन संगठनों ने कई सींस पर भी कड़ी आपत्ति जताई है. अब आशुतोष गोवारिकर का बयान सामने आया है.

इंडियन एक्‍सप्रेस के मुताबिक आशुतोष गोवारिकर का कहना है कि, ‘जब भी हम इतिहास पर आधारित फिल्‍म बनाते हैं, ऐसे में यह सवाल स्‍वाभाविक है कि फिल्‍म में कौन सा हिस्‍सा दिखाया जाये और किसे बाहर रखा गया है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ जब आपके पास इतिहास की पुस्‍तक होती है तो आपके पास बहुत सारी जानकारी इसमें डालने के लिए होती है. इसीलिए इसे एक खाता कहा जाता है. लेकिन जब आप इतिहास को पर्दे पर लाते हैं तो आपको कांट-छांटकर एक रास्‍ता तैयार करना होता है, जहां से आप कहानी की शुरूआत करेंगे और फिर अंत करेंगे.’

उन्‍होंने यह भी कहा कि, जब भी मैं एक फिल्‍म की शूटिंग कर रहा होता हूं, तो अपनेआप से एक वादा करता हूं कि अगली फिल्‍म छोटी होगी. इसमें सिर्फ दो किरदार होंगे, स्विट्जरलैंड में उनका एक घर होगा और एक ही रात की कहानी होगी. इस तरह कई तरह की पोशाकें नहीं होगी. लेकिन हर बार यह वादा टूट ही जाता है.’

बता दें कि फिल्‍म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन और पद्मिनी कोल्हापुरी मुख्‍य भूमिका में हैं. ‘पानीपत’ 5 दिसबंर को रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version