माधुरी दीक्षित के साथ मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ और संजय दत्त-मान्यता दत्त के साथ मिलकर मराठी फिल्म ‘बाबा’ बनाने वाले निर्माता अशोक सुभेदार इन दिनों गोवा के पणजी में आयोजित भारत के 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के फिल्म बाजार खंड में अपनी फिल्म ‘बाबा’ को लेकर आये हैं.
अपनी फिल्म के प्रचार में जुटे अशोक ने बताया कि मराठी भाषा की फिल्मों का बाजार तड़प रहा है. मराठी फिल्म इंडस्ट्री की हालत कुछ इस तरह की है कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का स्टारडम भी काम नहीं कर रहा.
वैसे माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी का स्टारडम करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ में भी नहीं चल सका था. अशोक का कहना है कि, मैं मराठी हूं, इसलिए मैंने अपनी पहली फिल्म मराठी में बनाने का फैसला किया. फिल्म की अच्छी पब्लिसिटी हो इसलिए हमने माधुरी दीक्षित को कास्ट किया और फिल्म बकेट लिस्ट बनायी.’
उन्होंने कहा,’ मैंने अपनी दूसरी फिल्म भी मराठी में बनायी. जिसका नाम है ‘बाबा’. इस फिल्म में संजय दत्त और मान्यता दत्त को साथी निर्माता बनाया, लेकिन मैंने अपनी दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद यह समझा कि चाहे आप अपनी फिल्म में माधुरी दीक्षित जैसी स्टार को ले लो या फिर संजय दत्त को, मराठी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत बुरा होता है.’
उन्होंने कहा,’हमने सोचा था कि माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के साथ काम कर रहे हैं, शायद स्टार पावर काम कर जाये और हमारी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आप साउथ में देखें फिल्म उनका रिलिजन है, यहां महाराष्ट्र में मराठी फिल्मों के दर्शक नहीं हैं. इसलिए कई मराठी फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्म की शुरुआत मराठी में करते हैं, लेकिन बाद में वह हिंदी में रिलीज कर देते हैं.’