मुंबई : अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा कि पता नहीं क्यों लोग उनसे ऐसी उम्मीद करते हैं कि वह या तो गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे या दुश्मन की. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस छवि से बाहर निकलने के लिए एक दमदार पटकथा की जरूरत होगी. इमरान ने 2000 के दशक में आयी ‘गैंगस्टर”, ‘‘जन्नत”, ‘‘वो लम्हे”, ‘‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई” समेत कई हिट फिल्में दीं.
इसके बाद उन्होंने लीक से थोड़ा हटते हुए ‘‘शंघाई”, ‘‘घनचक्कर” और ‘‘व्हाय चीट इंडिया” जैसी फिल्में कीं। 40 वर्षीय अभिनेता अब थ्रिलर फिल्म ‘‘द बॉडी” में दिखाई देंगे जिसमें उन्होंने एक ऐसे पति का किरदार निभाया है जिस पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है.
इसके बाद उनकी ‘‘मुंबई सागा” फिल्म आएगी. इन भूमिकाओं पर चर्चा करते हुए इमरान ने कहा कि उन्हें हैरानी होती है जब लोग उनसे ऐसे किरदार निभाते रहने की उम्मीद करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘लोग हमेशा मुझसे खराब भूमिकाओं की उम्मीद करते हैं। या तो मैं गैंगस्टर होता हूं या हत्या या घोर अपराध करने जैसा कोई काम कर रहा होता हूं. यह छवि बन गई है कि मैं एक संतुलित शख्स का किरदार नहीं निभा सकता. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि एक दिन मैं यह करूंगा लेकिन इसके लिए दमदार पटकथा की जरूरत है.”
बहरहाल, अभिनेता ने राहत जतायी कि आज परिस्थितियां बदल रही हैं. ‘‘द बॉडी” में वह वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर और एक अन्य फिल्म ‘‘चेहरे” में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं. अभिनेता ने कहा कि बच्चन (77) के साथ काम करना सीखने के लिहाज से बहुत अच्छा अनुभव है.