15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#16YearsOfKalHoNaaHo: शाहरुख बीच में ही छोड़ना चाहते थे फिल्‍म, जानें ये खास बातें

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्‍म ‘कल हो न हो’ के रिलीज के 16 साल पूरे हो गये. इस लवस्‍टोरी फिल्‍म का हिस्‍सा सैफ अली खान भी थे. इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर करण जौहर इस फिल्‍म को अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं. दर्शकों ने भी माना कि करण जौहर और शाहरुख की […]

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्‍म ‘कल हो न हो’ के रिलीज के 16 साल पूरे हो गये. इस लवस्‍टोरी फिल्‍म का हिस्‍सा सैफ अली खान भी थे. इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर करण जौहर इस फिल्‍म को अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं. दर्शकों ने भी माना कि करण जौहर और शाहरुख की यह फिल्‍म उनकी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों में से एक है.

सोशल मीडिया पर #16YearsOfKalHoNaaHo लगातार ट्रेंड कर रहा है. यह बात कम ही लोग जानते हैं कि एक वक्‍त ऐसा था जब शाहरुख खान इस फिल्‍म को छोड़ने वाले थे. जानें इस के फिल्‍म के बारे में ये खास बातें…

करीना को ऑफर हुई थी फिल्‍म

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘कल हो न हो’ पहले करीना कपूर को ऑफर हुई थी. लेकिन करीना ने किन्‍हीं कारणों से इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद यह फिल्‍म प्रीति जिंटा के खाते में आई. पीटीआई को दिये एक इंटरव्‍यू में प्रीति ने कहा था,’ यह फिल्‍म मेरे लिए बेहद खास है क्‍योंकि मैंने भी अपने पहले प्‍यार को खोया था. मैं उससे प्‍यार करती थी लेकिन वो नहीं. इस फिल्‍म के दौरान मेरे साथ कई अच्‍छी चीजें हुई.’

करण के साथ घटी थी दुखद घटना

‘कल हो ना हो’ की सफलता के बाद करण जौहर को एक झटका लगा क्योंकि उनके फिल्म निर्माता पिता यश जौहर की कुछ महीने बाद मृत्यु हो गई. फिल्‍म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान की भी एक सर्जरी हुई थी. प्रीति ने एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ यह उन फिल्मों में से एक थी जिसने मुझे खुशी से भर दिया लेकिन इसने हमारे दिल को भी तोड़ा. यह एक रोलर कोस्टर की सवारी थी… यह एक टाइमलेस फिल्म है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इसका हिस्सा थी.’

शाहरुख छोड़ने वाले थे फिल्‍म

फिल्म की शूटिंग के चार दिनों बाद ही शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्‍होंने फिल्‍म छोड़ने का मन बना लिया था. उन्होंने करण से कहा था, "मुझे लगता है कि मैं फिल्‍म में काम नहीं कर पाऊंगा.’ हालांकि निखिल ने करण को शाहरुख के ठीक होने तक इंतजार करने के लिए मना लिया. आखिरकार फिल्‍म की शूटिंग छह महीने बाद फिर शुरू हुई और फिल्‍म ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई.

बेकरी में बैठकर बनाईथी फिल्‍म की धुन

पुणे में जर्मन बेकरी में निखिल के साथ बैठकर लोकप्रिय काल हो ना हो धुन की रचना लॉय ने की थी. निखिल गीत गुनगुना रहे थे, माई हार्ट गो ऑन और इसी तरह के प्रभाव के साथ एक धुन रखने की इच्छा व्यक्त की. इसके बाद लॉय ने अपने फोन में उस धुन को रिकॉर्ड किया. बाद में, शंकर महादेवन और एहसान नूरानी ने इसे सुना, और फिल्म शीर्षक गीत के लिए इस धुन को इस्‍तेमाल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें