Loading election data...

महिला डॉक्‍टर के साथ हुई हैवानियत से बॉलीवुड सदमे में, कहा – कानून का सख्‍त होना जरूरी

हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्‍स तक इस हादसे की कड़ी निंदा कर रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दुख व्‍यक्‍त किया है. उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 7:48 AM

हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्‍स तक इस हादसे की कड़ी निंदा कर रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दुख व्‍यक्‍त किया है. उनका मानना है कि कानून का सख्‍त होना जरूरी है.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1200400674762059784?ref_src=twsrc%5Etfw

अक्षय ने लिखा,’ चाहे वो हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी हो, तमिल नाडु की रोजा या फिर रांची की लॉ स्टूडेंट हो जिनका गैंगरेप हुआ, एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं. निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है. ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए.’ टीवी शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट एक्टर अनूप सोनी ने कहा, ‘हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया.’ अनूप का कहना है कि जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, कोई नहीं सुधरेगा.

अभिनेत्री यामी गौतम ने लिखा,’ गुस्से, दुख और सदमे में हूं. महिलाओं के खिलाफ ये अमानवीय, अकल्पनीय अपराध इतनी जागरूकता के बावजूद कैसे हो सकता है! क्या ऐसी हरकतें करने वालों को कानून से डर नहीं लगता. हम एक समाज के तौर पर विफल रहे हैं, एक समाज के रूप में कहां गलत हो रहे हैं.’

इन सितारों के अलावा फरहान अख्तर, शबाना आजमी और यामी गौतम जैसी एक्ट्रेस ने भी अपना गुस्सा प्रगट किया है.

Next Article

Exit mobile version