मुम्बई : मेरे करियर खत्म होने के बारे में काफी कुछ लिखा जाता है. यह बात अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कही है. उनका कहना है कि उनके जीवन और करियर को लेकर कई बातें लिखी गईं लेकिन वह स्वभाव से एक योद्धा हैं और उन्हें इससे पार पाना आता है.
विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मैं शायद दुनिया का पहला ऐसा आदमी हूं जिसके पास उसका करियर खत्म होने को लेकर लिखी गयी सबसे अधिक खबरों का विश्व रिकॉर्ड है. ‘उसका काम हो गया है’, ‘वह अब नहीं चलेगा’, ‘इसके बाद अब उसका करियर खत्म’. मैं बस इन सब पर हंसता हूं क्योंकि मुझे इनसे पार पाना आता है.”
ओबेरॉय ने कहा कि मुझे काफी बेरोजगारी, लॉबियों और अजीब चीजों का सामना करना पड़ा. शायद एक दिन में इन सब पर बायोग्राफी लिखूं भी.”
अभिनेता का बॉलीवुड में 15 वर्ष लंबा करियर है लेकिन अभी तक उन्हें कोई बड़ी या खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है. विवके जल्द ही ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ की सीरिज ‘इनसाइड एज’ में नजर आएंगे. यह डिजिटल दुनिया में उनके करियर का आगाज होगा. इसमें विवेक के अलावा ऋचा चड्ढा, सयानी गुप्ता, अंगद बेदी, सपना पब्बी जैसे कलाकार नजर आएंगे.
‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर यह छह दिसम्बर से प्रसारित होगा.