12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भूल भुलैया 2’ में होगी भूत की कहानी

अभिनेता कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. हालांकि, फिल्म मेकर ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर कहा है कि इस फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट में पहली फिल्म से कुछ भी कॉमन नहीं नजर आनेवाला. जानकारी की मानें तो अक्षय कुमार और विद्या बालन […]

अभिनेता कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. हालांकि, फिल्म मेकर ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर कहा है कि इस फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट में पहली फिल्म से कुछ भी कॉमन नहीं नजर आनेवाला.

जानकारी की मानें तो अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की साइकोलॉजिकल कहानी की तरह इस फिल्म की कहानी नहीं होगी, बल्कि डायरेक्टर की मानें तो इसमें वाकई भूत की कहानी होगी.

उन्होंने यह भी बताया हैं कि इस फिल्म की कहानी वहां से शुरू नहीं होगी, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी. इस बारे में और जानकारी देते हुए अनीस बज्मी ने बताया हैं कि मेकर्स इस फ्रैंचाज्जी को फिर से जिंदा करना चाहते थे और इसीलिए उसी नाम को उन्होंने आगे बढ़ाया.

उन्होंने बताया कि वे इसी टाइटल के साथ जुड़े रहना चाहते थे, क्योंकि इसमें कुछ ऐसी बात है. जैसा कि नाम से ही क्लियर है कि ‘भूल भुलैया’ के सेट पर बड़ी हवेली के साथ-साथ ढेर सारा रास्ता भी नजर आनेवाला है.

कहा जा रहा था कि इस फिल्म में अक्षय कुमार का भी स्पेशल अपीयरेंस भी होगा, लेकिन डायरेक्टर अनीज बज्मी ने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार इस फिल्म में कोई किरदार नहीं निभायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें