”मर्दानी” में ”राष्‍ट्रीय गान” गुस्‍से और हताशा को दर्शाता है:रानी

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि ‘मर्दानी’ फिल्‍म में फिल्‍माया राष्‍ट्रीय गान महिलाओं के गुस्‍से और हताशाको दर्शाता है. रानी में बताया कि इस एन्‍थम को कौशर मुनीर ने लिखा है. इसके संगीत में भी ताकत है. रानी का कहना है कि,’ यह गान हमारे दैनिक जीवन में आने वाले गुस्‍से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 10:49 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि ‘मर्दानी’ फिल्‍म में फिल्‍माया राष्‍ट्रीय गान महिलाओं के गुस्‍से और हताशाको दर्शाता है. रानी में बताया कि इस एन्‍थम को कौशर मुनीर ने लिखा है. इसके संगीत में भी ताकत है.

रानी का कहना है कि,’ यह गान हमारे दैनिक जीवन में आने वाले गुस्‍से और हताशा को दर्शाता है. इस गान के धुन को भी बडी ही खूसूरती से दिखाया गया है.’

प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्‍म ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी ने मुबंई पुलिस के क्राइम ब्रांच की आफिसर है. फिल्‍म में रानी ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव की भूमिका में है जो महिला पॉवर को दर्शाती है.

रानी ने बताया कि,’ मर्द शारीरीक तौर पर मजबूत होता है लेकिन औरत मानसिक और भावनात्‍मक रूप से भी ताकतवर होती है. मर्द औरत के बिना कुछ नहीं कर सकता.’

यह फिल्‍म यशराज बैनर तले बनाई गई है. ‘मर्दानी’ के प्रोड्यूसर खुद रानी के पति आदित्‍य चोपडा है. मर्दानी 22 अगस्‍त को सिनेमाघरों में आ रही है. शादी के बाद यह उनकी पहली फिल्‍म है. दर्शक बडी ही बेसब्री से ‘मर्दानी’ का इंतजार कर रहें है.

Next Article

Exit mobile version