12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड में बढ़ रही है पाकिस्तानी कलाकारों की पैठ

मुंबई:बॉलीवुड का दिल बहुत बड़ा है. यहां हर किसी को मौका दिया जाता है. पाकिस्तान से आये सिंगर,एक्टर और एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के आधार पर पूरी दुनिया में नाम कमाया है. पाकिस्तानी फेम फवाद खान,हुमैमा और इमरान अब्बास इन दिनों बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. ये बॉलीवुड के बड़े स्टार के साथ इन […]

मुंबई:बॉलीवुड का दिल बहुत बड़ा है. यहां हर किसी को मौका दिया जाता है. पाकिस्तान से आये सिंगर,एक्टर और एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के आधार पर पूरी दुनिया में नाम कमाया है. पाकिस्तानी फेम फवाद खान,हुमैमा और इमरान अब्बास इन दिनों बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. ये बॉलीवुड के बड़े स्टार के साथ इन दिनों काम कर रहे हैं.

फवाद खान बॉलीवुड की खूबसूरत गर्ल सोनम कपूर के साथ फिल्‍म ‘खूबसूरत’ में नजर आने वाले हैं. वहीं हुमैमा किसिंग स्टार इमरान हाशमी के साथ ‘राजा नटवरलाल’ में दिखेंगी. उनको फिल्म में इमरान ने काफी मदद की है. इमरान अब्बास बॉलीवुड की हॉट गर्ल बिपाशा के साथ ‘क्रिचर-3डी’ में काम किया है. बॉलीवुड में पहले से ही तीन खानों का राज है. फवाद के इंडस्ट्री में आ जाने से टक्कर तेज होना लाजमी है.

पाकिस्तानी फिल्म ‘खुदा के लिए’ से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले फवाद बहुत जल्द बॉलीवुड में अपनी दूसरी फिल्म साईन करने जा रहे हैं. खबरों की माने तो इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आयेंगी. यह फिल्म यश राज बैनर के तले बनने वाली है.पाकिस्तानी गायक अली जाफर ने भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. उन्होंने बड़ बैनर के साथ पांच फिल्में की है. बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ से कदम रखा था हालांकि यह फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी. इसके बाद उन्होंने यशराज के बैनर तले बनी फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में अपने अभिनय का जौहर दिखाया.

उन्होंने बाद में और भी तीन फिल्मों में काम किया जिसके नाम क्रमश: ‘लंदन पेरिश न्यूयार्क’, ‘चश्‍मे बद्दूर’ और ‘टोटल सियापा’ है. इसके आलावा उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग भी की है.वे धीरे धीरे बॉलीवुड में अपनी पकड़ बनाते जा रहे हैं. वे फिर एक बार यश राज के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं फिल्म का नाम ‘किल दिल’ है. इस फिल्म में उनके साथ परिणिति चोपड़ा,रणवीर सिंह और गोविंदा नजर आयेंगे.

फिल्म मेकर महेश भट्ट नये अभिनय को बॉलीवुड में जगह देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ही पकिस्तानी कलाकार आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान और मीरा जैसे लोगों को बॉलीवुड में पहचान दिलाई. भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा भी है कि पाकिस्तानी कलाकारों को बालीवुड में काफी पसंद किया जा रहा है. वे नये कलाकारों की खोज जारी रखेंगे. पाकिस्तानी अभिनेंत्री मीरा ने ‘नजर’ और सारा ने ‘मर्डर-3’ से बॉलीवुड में इंट्री की जबकि वीणा मल्लिक ने फिल्मों के पहले रियालटी शो ‘बिग बॉस’ से धमाकेदार इंट्री की.

बिग बॉस के बाद उन्होंने ‘दाल में कुछ काला है’, ‘जिंदगी 50 50’ और ‘सुपर मॉडल’ जैसी फिल्‍में की हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. यदि अभिनेत्री सोनिया जेहान की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘ताज महल’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद वह ‘खोया खोया चांद’ और करण जौहर की फिल्‍म ‘माई नेम इज खान’ में दिखीं.

इनके अलावा और भी कई नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम तो रखा पर कुछ कमाल नहीं कर पाये. अली जाफर को छोड़कर अभी तक किसी के हाथ कुछ बड़ा नहीं लगा है. बॉलीवुड में पाकिस्तानी गायकों को भी लोग पसंद करते हैं. जैसे राहत फतह अली खान’ अदनान शामी’ मेहंदी हसन आदि. अब ऐसे में देखना है कि बॉलीवुड में भारतीय कलाकारों को ये पाकिस्तानी कलाकार कितना टक्कर दे पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें