19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेकअप मैन संग दुर्व्यवहार के बाद फिल्‍म से निकाले गये रणदीप हुड्डा, एक्‍टर ने कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा निर्देश मीरा नायर की अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘अ सूटेबल ब्‍वॉय’ से बाहर हो गये हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रणदीप हुड्डा को मेकअप आर्टिस्‍ट से दुर्व्‍यवहार के चलते फिल्‍म से निकाला गया है. वहीं एक्‍टर का कहना है कि वह अपने हिस्‍से की शूटिंग पूरी कर […]

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा निर्देश मीरा नायर की अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘अ सूटेबल ब्‍वॉय’ से बाहर हो गये हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रणदीप हुड्डा को मेकअप आर्टिस्‍ट से दुर्व्‍यवहार के चलते फिल्‍म से निकाला गया है. वहीं एक्‍टर का कहना है कि वह अपने हिस्‍से की शूटिंग पूरी कर दूसरे प्रोजेक्‍ट में जुट गये हैं.

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता का कहना है कि फिल्‍म में उनका एक छोटा सा रोल था और उन्‍होंने चार दिनों की शूटिंग पूरी कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना लखनऊ में फिल्‍म सेट पर हुई.

रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है

रिपोर्ट में सूत्र से हवाले से लिखा गया है,’ कास्‍ट और क्रू मेंबर्स लखनऊ के हयात रीजेंसी में ठहरे हुए थे. शूटिंग शुरू करने से पहले ही रणदीप हुड्डा अपने लुक को लेकर मेकअप मैन से बहस करने लगे. लेकिन चीजें तब बिगड़ गई जब रणदीन ने मेकअप मैन के साथ हाथापाई शुरू कर दी. मीरा उस समय सेट पर मौजूद नहीं थीं. यह घटना यूके में बीबीसी टीम (इस सीरीज की निर्माता कंपनी) के पास पहुंच गई. टीम ने संज्ञान लेते हुए अभिनेता से निवेदन किया कि वह सम्‍मानपूर्वक सीरीज छोड़ दें.’

रणदीप का पक्ष

रणदीप हुड्डा ने मिड डे से बातचीत में कहा,’ “सबसे पहले, यह फिजिकल लड़ाई नहीं थी, बल्कि मेरे मेकअप कलाकार के साथ एक तर्क था, जिसने कई वर्षों तक मेरे साथ काम किया है और जो ‘राधे’ में भी मेरे साथ काम कर रहा है. दूसरी बात, ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ में मेरी संक्षिप्त भूमिका थी, जिसे मैंने मीरा के लिए अपने प्यार के चलते की. तीसरी बात, मुझे इस परियोजना से बाहर नहीं किया गया, मैंने अपनी चार दिनों की शूटिंग पूरी की और दूसरे प्रोजेक्‍ट पर बढ़ गया.’

रणदीप हुड्डा जो वर्तमान में सलमान खान की अगली फिल्म ‘राधे’ में काम कर रहे हैं, वे इस फिल्‍म में को विक्रम सेठ के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित इस सीरीज़ में कोलकाता के एक सज्जन बिली ईरानी की भूमिका में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें