इतिहास को जीवंत करने की कोशिश है ”पृथ्वीराज”

अक्षय कुमार जल्द ही यशराज फिल्म्स की ‘पृथ्वीराज’ के जरिये बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में नजर आनेवाली हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनायी जा रही यह अब तक की सबसे बड़ी पीरियड फिल्म होगी, जो अगले साल दिवाली पर रिलीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 12:01 PM

अक्षय कुमार जल्द ही यशराज फिल्म्स की ‘पृथ्वीराज’ के जरिये बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में नजर आनेवाली हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनायी जा रही यह अब तक की सबसे बड़ी पीरियड फिल्म होगी, जो अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी.

इतिहास के पन्नों से निकलकर कहानियां बॉलीवुड का ट्रेंड बनती दिख रही हैं. बीते सप्ताह ‘पानीपत’ रिलीज हुई. आगे कई ऐसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा यशराज की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर है. इसमें टाइटल रोल में नजर आयेंगे अक्षय कुमार. खबर है कि इसके लिए एक 35 भव्य सेट्स बनाये जा रहे हैं. मेकर्स का दावा है कि अब तक किसी भी फिल्म के लिए इतने सारे भव्य सेट्स का निर्माण नहीं किया गया. चंद्र प्रकाश द्विवेदी निर्देशित फिल्म 2020 की दिवाली में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

बनाये जा रहे हैं 35 भव्य सेट्स : इस ऐतिहासिक फिल्म के लिए महाराष्ट्र और राजस्थान में 35 भव्य भव्य सेट का निर्माण होने जा रहा है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. महाराष्ट्र के गोरेगांव फिल्म सिटी और राजस्थान के जैसलमेर, जयपुर व उदयपुर में विशाल सेट के निर्माण में हजारों मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं. निर्माता ‘पृथ्वीराज’ के कालखंड को बखूबी उतारना चाहते हैं. याद िदला दें कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी दूरदर्शन के सीरियल ‘चाणक्य’, मूवी ‘पिंजर’ और ‘मोहल्ला अस्सी’ का निर्देशन कर चुके हैं. द्विवेदी ने कहा, हमने संयोगिता के रोल के लिए कई युवा चेहरों का ऑडिशन लिया, मगर मानुषी सबसे परफेक्ट लगीं.
लीड रोल में अक्षय और मानुषी
कहानी भारतीय इतिहास के सबसे पराक्रमी हिंदू राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की वीरता पर आधारित है. पृथ्वीराज को कन्नौज के राजा जयचंद की पुत्री संयोगिता से प्रेम हो गया था. टाइटल रोल में अक्षय को देखना दिलचस्प होगा. वहीं 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के रोल से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने दो बार ऑडिशन दिया था. नौ महीने से लगातार रिहर्सल कर रही हैं.
यशराज बैनर की अभिनेत्री बनना बहुत सम्मान की बात है. मेरे लिए यह परी कथा-सी है. मिस वर्ल्ड बनने के बाद पहली फिल्म के रूप में इतना बड़ा प्रोजेक्ट मिलना मेरे जीवन का नया और रोमांचक अध्याय है. राजकुमारी संयोगिता का किरदार बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. वह एक शक्तिशाली व्यक्तित्व थी. अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसले उसने खुद ही लिये. उनका जीवन भारतीय इतिहास का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अध्याय है. मैं उसे अच्छे से निभाने की कोशिश करूंगी.
मानुषी छिल्लर

Next Article

Exit mobile version