बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और परिणिति चोपड़ा टेलीविजन रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति'(केबीसी) के आगामी संस्करण के लिए अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग की. इस दौरान दोनों कलाकार बेहद खुश नजर आए.
केबीसी के होस्ट 71 वर्षीया बच्चन ने सोमवार रात अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘अब मुंबई में केबीसी के सेट पर और उत्साही एवं प्रतिभाली परिणिति..आकर्षक और प्यारे आदित्य रॉय कपूर को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित कर रहा हूं, जो अपनी आगामी फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ के प्रचार के लिए मुझसे मिले.’
उन्होंने कहा, ‘भगवान करे कि यह उनकी एक और सफल फिल्म बने और हम आगे भी उनकी प्रसिद्धि और महिमा देखें.’ आदित्य रॉय कपूर और परिणिति चोपडा फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ के प्रमोशन के लिए सेट पर आए थे.
T 1566 – The song was so tempting to dance to from their film just could not resist .. pic.twitter.com/GB46YyZC2g
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 4, 2014
बिग बी ने शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की और यह साफ है कि इस तिकड़ी ने खूब मजे किए. तस्वीरों में परिणिति, महानायक के साथ थिरकती और खिलखिलाती दिख रही हैं, वहीं आदित्य भी उनके साथ ठुमके लगाते देखे जा सकते हैं. ‘केबीसी’ का नया संस्करण 17 अगस्त से प्रसारित होगा. बिग बी इन दोनों मेहमानों के साथ काफी खुश नजर आए. इससे पहले केबीसी के मंच पर उन्होंने कॉमेडियन कपिल को बुलाया था जिनके साथ बिग बी ने खूब मस्ती की थी.दर्शक केबीसी का बेसब्री से इंतजार कर रहें है.