दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘छपाक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय वह बेहद इमोशनल हो गई थीं. ट्रेलर को दर्शकों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिलहाल एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दीपिका नेरोलेक क्रिकेट लाइव नाम के शो में पहुंची थी और सिनेमा और स्पोर्ट्स पर खुलकर बात की.
दीपिका पादुकोण ने इस दौरान बताया कि उनके ऑलटाइम फेवरेट क्रिकेटर राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा से ही उन्हें पसंद करती आई हूं और पह बैंगलोर से भी है.’
अभिनेत्री ने कहा कि, मेरे कई आदर्श ऐसे रहे हैं जिन्हें मैं सिर्फ इसलिए पसंद नहीं करती कि उन्होंने अपने प्रोफेशन में कितना असाधारण काम किया, बल्कि अपने प्रोफेशन से बाहर खुद को कैसे ढाला और तैयार किया. इन्हें बातों को लेकर मैं उनसे (राहुल द्रविड़) से प्रभावित रही हूं.’
दीपिका से जब पूछा गया कि वह क्रिकेट देखती हैं ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,’ रणवीर और मैं साथ में मैच देखते हैं. वे फुटबॉल और क्रिकेट दोनों के ही बहुत बड़े फैन हैं. हम सभी मैच नहीं देखते हैं लेकिन महत्वपूर्ण मैच साथ बैठकर देखते हैं.
दीपिका पादुकोण की आनेवाली फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है जिसमें उन्होंने मालती का किरदार निभाया है. दीपिका के साथ इस फिल्म में विक्रात मैसी भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर के साथ फिल्म 83 में दिखनेवाली हैं. फिल्म में रणवीर फेमस क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में दिखेंगे और दीपिका उनकी पत्नी के रोल में दिखेंगी. यह फिल्म 1983 में भारत को वर्ल्डकप में मिली जीत पर आधारित है.