Loading election data...

पिता राज कपूर के जन्‍मदिन पर भावुक हुए ऋषि कपूर, लिखा- हमेशा याद करते हैं…

हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ कहे जाने वाले अभिनेता-निर्माता-निर्देशक राज कपूर का आज जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. हिंदी सिनेमा में कीर्तिमान स्‍थापित करेनवाले राज कपूर का पूरा नाम ‘रणबीर राज कपूर’ था. रणबीर अब उनके पोते यानी ऋषि कपूर – नीतू सिंह के बेटे का नाम है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2019 3:59 PM

हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ कहे जाने वाले अभिनेता-निर्माता-निर्देशक राज कपूर का आज जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. हिंदी सिनेमा में कीर्तिमान स्‍थापित करेनवाले राज कपूर का पूरा नाम ‘रणबीर राज कपूर’ था. रणबीर अब उनके पोते यानी ऋषि कपूर – नीतू सिंह के बेटे का नाम है.

उनके जन्‍मदिन के मौके पर उनके बेटे ऋषि कपूर ने एक पुरानी तसवीर शेयर कर पिता को याद किया है. उन्‍होंने पिता की ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तसवीर शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक पिताजी! हम आपको हमेशा याद करते हैं ……. प्यार!’

यह तसवीर फिल्‍म ‘मेरा नाम जोकर’ की है. इस पर लिखा है, ‘कल खेल में हम हों न हों, गर्दिश में तारे रहेंगे सदा. भूलोगे तुम… भूलेंगे वो… पर हम तुम्‍हारे रहेंगे सदा.’ इस तसवीर पर यूजर्स जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ ना हुआ था, कोई तुझसे पहले ना हुआ है कोई तेरे बाद. शोमैन राजकपूर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.’

राज कपूर की मशहूर फिल्मों में ‘बरसात’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘तीसरी कसम’, ‘जागते रहो’, ‘संगम’,‘मेरा नाम जोकर’, ‘श्री 420’, ‘आवारा’, ‘बेवफा’, ‘आशियाना’, ‘अंबर’, ‘अनहोनी’, ‘पापी’, ‘आह’, ‘धुन’, ‘बूट पॉलिश’ ऐसी फिल्‍में है जो आज भी दर्शकों के जहन में बसी हुई है.

भारत सरकार ने राज कपूर को मनोरंजन जगत में उनके अपूर्व योगदान के लिए 1971 में पद्म भूषण से विभूषित किया था. वर्ष 1987 में उन्हें सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version