Loading election data...

अगर प्रगतिशील फिल्में बनेंगी तो कोई नहीं देखेगा: नीना गुप्ता

मुंबई : अभिनेत्री नीना गुप्ता मानती हैं कि भारतीय दर्शक सामाजिक मान्यताओं को तोड़ने वाले प्रगतिशील मुद्दों पर बनी फिल्में स्वीकार नहीं कर पाएंगे. नीना ने कहा, “हमारा सिनेमा कभी प्रगतिशील नहीं हो सकता. अगर हम सिनेमा को प्रगतिशील बनाएंगे तो कोई नहीं देखेगा क्योंकि भारतीय दर्शक इसके लिए तैयार नही हैं.’ उन्‍होंने आगे कहा,’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 9:47 AM

मुंबई : अभिनेत्री नीना गुप्ता मानती हैं कि भारतीय दर्शक सामाजिक मान्यताओं को तोड़ने वाले प्रगतिशील मुद्दों पर बनी फिल्में स्वीकार नहीं कर पाएंगे. नीना ने कहा, “हमारा सिनेमा कभी प्रगतिशील नहीं हो सकता. अगर हम सिनेमा को प्रगतिशील बनाएंगे तो कोई नहीं देखेगा क्योंकि भारतीय दर्शक इसके लिए तैयार नही हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने एक “सिसकी” नाम का शो किया था जिसमें मेरी शादी एक फौजी से हुई थी. फौजी अच्छा था लेकिन उबाऊ था. मेरा किरदार फौजी के जिंदादिल दोस्त की तरफ आकर्षित हो जाता है. यह शो बिल्कुल नहीं चला.”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पुरुषों ने महिलाओं को वह शो देखने ही नहीं दिया होगा. जैसा हमारा समाज है वैसी ही फिल्में और शो बनेंगे. हमारे समाज को बदलने में सदियां लगेंगी.” नीना “ऐ दिल है काम्प्लिकेटेड” शो के ऑडिबल सुनो भाग में बातचीत कर रही थीं.

Next Article

Exit mobile version