इस वजह से ”छपाक” की टीम से नाराज़ हैं एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल!
दीपिका पादुकोण की आनेवाली फिल्म ‘छपाक’ इनदिनों खासा चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले हैं. अब फिल्म से जुड़ी एक […]
दीपिका पादुकोण की आनेवाली फिल्म ‘छपाक’ इनदिनों खासा चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले हैं. अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है.
बताया जा रहा है कि लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म छपाक की टीम से खुश नहीं है. उनके और टीम के बीच एक कोल्डवॉर चल रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड सवाईवर लक्ष्मी अग्रवाल का ही किरदार निभाया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘लक्ष्मी अग्रवाल दी गई फीस से खुश नहीं हैं.’ वेबसाइट ने सोर्स के हवाले से लिखा,’ लक्ष्मी अग्रवाल से फिल्म के कॉपी राइट लेने के लिए 13 लाख रुपये दिये गये थे. जिस समय उन्हें ये पैसे ऑफर किये गये थे, वह खुश थीं. लेकिन अब वह ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही हैं. इसी बात को लेकर टीम और उनके बीच विवाद पैदा हो गया है.’
बता दें कि, ‘छपाक’ लक्ष्मी अग्रवाल की असली जिंदगी पर ही आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनका नाम मालती है. इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल के साथ हुए दर्दनाक हादसे और उनकी लड़ाई को दर्शाया गया है. फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.