जानेमाने अभिनेता श्रीराम लागू का निधन, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
पुणे (महाराष्ट्र) : जानेमाने अभिनेता श्रीराम लागू का अंतिम संस्कार यहां शुक्रवार को किया जाएगा. उनके परिवार से जुड़े सूत्र ने यह जानकारी दी. रंगमंच के जाने माने अदाकार 92 वर्षीय लागू का मंगलवार शाम को पुणे स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. पहले उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार […]
पुणे (महाराष्ट्र) : जानेमाने अभिनेता श्रीराम लागू का अंतिम संस्कार यहां शुक्रवार को किया जाएगा. उनके परिवार से जुड़े सूत्र ने यह जानकारी दी. रंगमंच के जाने माने अदाकार 92 वर्षीय लागू का मंगलवार शाम को पुणे स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. पहले उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को होना था.
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चूंकि दिवंगत अभिनेता के बेटे आनंद लागू अमेरिका में हैं और बृहस्पतिवार तक यहां पहुंच नहीं पाएंगे इसलिए उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा.
उन्होंने बताया, ‘‘लोगों के अंतिम दर्शन के लिए लागू का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह यहां बालगंधर्व सभागार में रखा जाएगा.’ 1927 में महाराष्ट्र के सतारा में जन्मे और पेशे से प्रशिक्षित ईएनटी (कान, नाक, गला विशेषज्ञ) सर्जन श्रीराम लागू ने राज्य में रंगमंच के विकास में अहम भूमिका निभाई. वह अपने प्रगतिशील एवं तार्किक विचारों के लिए जाने जाते रहे.
डॉक्टरी छोड़कर पूर्ण रूप से अभिनय के क्षेत्र में उतरे लागू ने वी शांताराम की फिल्म ‘पिंजरा’ (1972) से व्यावसायिक सफलता का स्वाद चखा. अभिनेता के तौर पर मराठी नाटकों जैसे ‘नटसम्राट’ और ‘हिमालयाची साउली’ तथा ‘पिजरा’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से उन्होंने लोकप्रियता बटोरी.
उन्होंने हिंदी फिल्म ‘एक दिन अचानक’, ‘घरौंदा’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘लावारिस’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म ‘गांधी’ में उन्होंने गोपाल कृष्ण गोखले की भूमिका निभाई थी.