अजय बोले शाहरूख खान न मेरे दोस्त, न दुश्मन!
बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन और सुपरस्टार शाहरुख खान के बीच तालमेल को लेकर काफी चर्चाएं हुई है. अजय का मानना है कि ये सब बेवजह की बातें है. मीडिया ने बेवजह हंगामा मचाया. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उनके बीच दोस्ती नहीं है तो ऐसा नहीं है कि वे दुश्मन है. शाहरूख […]
बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन और सुपरस्टार शाहरुख खान के बीच तालमेल को लेकर काफी चर्चाएं हुई है. अजय का मानना है कि ये सब बेवजह की बातें है. मीडिया ने बेवजह हंगामा मचाया. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उनके बीच दोस्ती नहीं है तो ऐसा नहीं है कि वे दुश्मन है.
शाहरूख और अजय के बीच अपनी-अपनी फिल्म ‘जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ की रिलीज को दी जाने वाली स्क्रीन को लेकर कथित झगड़ा हुआ था.
अजय ने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि शाहरुख के साथ कोई तालमेल नहीं है. मैंने कहा था कि दोस्ती नहीं है और मैं उस पर अभी भी कायम हूं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम दुश्मन हैं. हम सहकर्मी हैं और वह जो कर रहे हैं, मैं उसकी इज्जत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह भी करते होंगे.
झगड़े की खबरों के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा, ‘जब तक है जान’ में शाहरुख का कोई हस्तक्षेप नहीं था. मसला अजय देवगन फिल्म्स और यश राज फिल्म्स में था. वे अपनी और मैं अपनी फिल्म बचाने की कोशिश कर रहे थे.
फिलहाल अजय अपनी फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ के प्रमोशन में बिजी है. वहीं शाहरूख खान अपनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के वर्ल्ड टूर में बिजी है. ऐसे में दोनों किसी भी बात को तूल देना नहीं चाहते.