फरहान अख्तर ने शेयर किया था भारत का गलत मानचित्र, अब मांगी माफी
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. अब अभिनेता अपने एक ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गये हैं. बीते दिनों उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक ट्वीट किया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. फरहान अख्तर ने इस […]
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. अब अभिनेता अपने एक ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गये हैं. बीते दिनों उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक ट्वीट किया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
फरहान अख्तर ने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफिक शेयर किया था जिसमें भारत का नक्शा गलत बना हुआ है. सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट की जमकर आलोचना हुई. अब फरहान ने अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.
फरहान ने सोशल मीडिया पर भारत को गलत नक्शा शेयर करने को लेकर माफी मांगते हुए लिखा,’ हाल ही में मैंने 19 दिसंबर को एक मीटिंग से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक ग्राफिक भी मौजूद था. हालांकि मेरा मतलब सिर्फ शब्दों से था, मैंने अभी इस बात पर ध्यान दिया कि ग्राफिक पर भारत का मानचित्र गलत बना हुआ है.’
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019
उन्होंने आगे लिखा,’ कश्मीर का हर इंच और इसका हर एक भाग भारत का हिस्सा है, गलत मैप को अस्वीकार करता हूं. मैं सभी से माफी मांगता हूं कि मैंने इस मैप पर ध्यान नहीं दिया. मेरी माफी स्वीकार करें.’
बता दें कि, आईपीएस अधिकारी सुनील मित्तल ने फरहान अख्तर को इस गलती के लिए खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कमेंट में लिखा,’ आपको यह भी जान लेना चाहिये कि आपने इंडियन पिनल कोड की धारा 121 का उल्लंघन किया है और यह जानबूझकर किये गये अपराध की श्रेणी में आता है. मुंबई पुलिस और एनआइए क्या आप सुन रहे हैं ? राष्ट्र के बारे में सोचें जिसने आपको जिंदगी में सबकुछ दिया है, जो आप चाहते हैं. कानून का समझें.’