प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास की शादी को एक साल पूरा हो गया है. दोनों एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इस जोड़ी ने जोधपुर के उमैद भवन में 1 दिसंबर 2018 को शादी की थी. निक का परिवार भी खासतौर पर इस शादी में शामिल होने के लिए भारत पहुंचा था. खास बात यह भी रही कि निक का पूरा परिवार पारंपरिक वेशभूषा में नजर आया.
प्रियंका और निक की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब उमैद भवन में हुई इस शादी की आमदनी का खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पुनीत चटवाल ने दी है.
प्रियंका और निक की शादी के लिए इस पैलेस को चार दिनों के लिए बुक किया गया था. इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित था. प्रियंका और निक की शादी 1-2 दिसंबर को हुई थी. पुनीत चटवाल ने एक इवेंट में बताया, इन चार दिनों में इस जोड़ी ने 3 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च कर दिये थे.
उन्होंने कहा,’ इस लिहाज से देखा जाये तो हमारे पास इतना रेवेन्यू आ गया है कि हम तीन महीनों तक आराम से काम कर सकते हैं.’ बता दें कि प्रियंका और निक की शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी. खबरें हैं कि यह जोड़ी अपनी संगीत सेरेमनी की वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं. इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा.
हाल ही में प्रियंका और निक ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी. दोनों स्टार्स इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में शुमार किये जाते हैं.