खास बातचीत: समय की बहुत पाबंद हैं करीना, तैमूर को लेकर कही ये बात
अभिनेत्री करीना कपूर खान की फिल्म ‘गुड न्यूज’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. करीना अपने करियर से खुश हैं. वह कहती हैं कि शादी और मां बनने के बाद भी बहुत कम एक्ट्रेसेज हैं, जो उनकी तरह अपने काम में इस कदर मशरूफ हैं, जो फैमिली और काम को बैलेंस कर रही हैं. हॉलीवुड […]
अभिनेत्री करीना कपूर खान की फिल्म ‘गुड न्यूज’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. करीना अपने करियर से खुश हैं. वह कहती हैं कि शादी और मां बनने के बाद भी बहुत कम एक्ट्रेसेज हैं, जो उनकी तरह अपने काम में इस कदर मशरूफ हैं, जो फैमिली और काम को बैलेंस कर रही हैं. हॉलीवुड अभिनेत्रियों में यह सब आम है. पेश है फिल्म ‘गुड न्यूज’ को लेकर करीना कपूर से उर्मिला कोरी की हुई बातचीत के प्रमुख अंश.
-फिल्म ‘गुड न्यूज’ में क्या खास पाती हैं?
इस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है. आइवीएफ के बारे में लोग ज्यादा जानते नहीं हैं. बात भी नहीं करते हैं. यह सीरियस फिल्म भी है. साथ में कॉमेडी और ड्रामा भी है.
-इस फिल्म में आप प्रेग्नेंट औरत की भूमिका में हैं, उस सीन की शूटिंग कितनी सहज थी?
इस फिल्म के दौरान मैंने अपनी रियल प्रेग्नेंसी को याद किया. जब भी प्रेग्नेंसी सीन करना होता था तो मुझे स्विम सूट के ऊपर प्रोस्थेटिक पेट वाला कॉस्ट्यूम पहनना पड़ता था. जिसे लंदन की एक कंपनी ने निर्माण किया था. स्क्रीन पर यह सब बिल्कुल नेचुरल लगेगा.
-अक्षय के बारे में आपका क्या कहना है?
अक्षय कुमार का मौजूदा फेज अमिताभ बच्चन वाला है. उनका अभी गोल्डन पीरियड चल रहा है. वैसे जो भी उन्हें सुपर सफतला मिल रही है. वह उसको पूरी तरह से डिजर्व करते हैं. हमारा रिश्ता 30 साल पुराना है. जब मैं एक्ट्रेस नहीं बनी थी तब से उनके साथ मेरी बॉन्डिंग करिश्मा की वजह से रही है.
-इस फिल्म के सेट पर तैमूर भी आते थे? आपको कैमरे के सामने एक्टिंग करते देख उनका क्या रिएक्शन होता था?
वह अभी बहुत छोटा है, यह सब समझने के लिए. वह ‘लाल सिंह’ की शूट में भी मेरे साथ हर जगह आता हैं पर शूटिंग के वक्त वह मेरे आस-पास नहीं रहता है.
-क्या सैफ से आप फिल्में डिस्कस करती हैं?
सैफ ने कभी मुझसे नहीं पूछा कि मैं कौन सी फिल्म कर रही हूं. मैं भी नहीं बताती. उसको सिर्फ एक ही चीज जाननी होती है कि मैं घर कब आ रही हूं.
-आप किस तरह से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करती हैं?
मैं अपने समय को लेकर बहुत पाबन्द हूं. साफ बोल देती हूं इससे ज्यादा प्रमोशन नहीं कर पाऊंगी. शूटिंग भी आठ घंटे से ज्यादा नहीं करती हूं. मेरी कोशिश होती है कि हफ्ते में 4 दिन ही मेरी शूट हो. फ्राइडे, सैटरडे, संडे तैमूर के साथ रहती हूं.
-‘गुड न्यूज’ फिल्म का शीर्षक है, आप खुशियां बड़ी चीजों में ढूंढती हैं या जिंदगी की छोटी-छोटी बातों में?
छोटी -छोटी चीजों में, आज मेरे लिए गुड न्यूज ये था कि मैं हलवा खा रही हूं. आज मां घर आयी थी तो उन्होंने कुक से हलवा बनवाया. जब भी तैमूर के साथ होती हूं तो खुशी मिलती है.
-आप दोनों में से तैमूर किससे डरता है?
वह किसी से भी नहीं डरता है. मैं कोशिश भी नहीं करती क्योंकि मैं जैसे ही उसे डांटती हूं. मेरा दिल बैठ जाता है. मैं सैफ को बोलती हूं तुम सख्त बनों. तुम्हारे दो बच्चे पहले से हैं. तुम्हे तो अनुभव होगा. सैफ सोचते हैं कि वह अनुशासित पिता हैं लेकिन वह केवल सोचते ही हैं. ऐसा है नहीं.
-तैमूर चौबीस घंटे फोटोग्राफर्स द्वारा फॉलो किया जाता है?
हमें अच्छा नहीं लगता है. जिस तरह से फोटोग्राफर्स तैमूर का पीछा करते हैं, लेकिन हम उस तरह के भी नहीं है कि बच्चे का मुंह छिपा दे या ढंककर रखें. जिस दुनिया में हैं वहां का सामना करना ही पड़ेगा. भाग नहीं सकते. बस यही चाहते हैं कि मैं और सैफ तैमूर को अच्छा इंसान बना सकें.
-अभिनेता के तौर पर आप सैफ को कैसा पाती हैं?
वह बहुत ही निर्भीक और निडर अभिनेता हैं. मैंने ये बात हमेशा कही है कि 100 सुपरस्टार्स हो सकते हैं, लेकिन सैफ एक ही होगा क्योंकि सैफ का दिमाग अलग तरह से सोचता है. वह बॉक्स ऑफिस के बारे में नहीं सोचता.
-आप रेडियो शो भी कर रही हैं?
कमाल का शो है. औरतें क्या चाहती हैं. अब तक ऐसा कोई शो नहीं रहा, जो ये बात करे. अलग-अलग औरतें मेरे शो पर आयीं. सोनाली बेंद्रे से शर्मिला जी तक. उन्होंने अपने अनुभव साझा किये. मुझे बहुत मजा आ रहा है इस शो को करके. जल्द ही इस शो का तीसरा सीजन भी आयेगा.