अराध्या ने स्कूल में दिया दमदार परफॉर्मेंस, देखें वीडियो
मुंबई :अराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अराध्या स्टेज पर हैं. वीडियो अराध्या के स्कूल का है जहां अराध्या के साथ पढ़ते हैं ,शाहरुख खान के बेटे अबराम, ऋृतिक रोशन के बेटे ऋेहान और ऋदान के साथ कई स्टार किड. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय संग आराध्या की […]
मुंबई :अराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अराध्या स्टेज पर हैं. वीडियो अराध्या के स्कूल का है जहां अराध्या के साथ पढ़ते हैं ,शाहरुख खान के बेटे अबराम, ऋृतिक रोशन के बेटे ऋेहान और ऋदान के साथ कई स्टार किड. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय संग आराध्या की तस्वीरें भी वायरल होने लगीं जिसमें अराध्या पारंपरिक साड़ी में नजर आ रही हैं. अब आराध्या का फंक्शन में परफॉर्म करते हुए एक वीडियो सामने आ गया है. वीडियो में वो पावरफुल मैसेज दे रही हैं.
अराध्या के स्कूल का जो वीडियो वायरह हो रहा है उसमें अराध्या कह रही है ‘मैं कन्या हूं. मैं सपना हूं, नए युग का सपना हूं. हम जागेंगे नई दुनिया में. एक ऐसी दुनिया जहां मैं सुरक्षित रहूंगी. मुझे प्यार किया जाएगा, मेरा सम्मान किया जाएगा. एक ऐसी दुनिया जहां मेरी आवाज अहंकार की अनदेखी से शांत नहीं होगी, लेकिन ज्ञान की समझ के साथ सुनी जाएगी. एक ऐसी दुनिया जहां ज्ञान जीवन की किताब से आएगा.’ जब अराध्या परफॉर्म कर रही थी तो कई स्टार मौजूद थे. शाहरुख, अभिषेक खुद अराध्या का परफॉर्म मोबाइल पर रिकार्ड कर रहे थे.
वीडियो में अराध्या एक्सप्रेसिव नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर जो कह रही है उसे अनुभव करने की झलक साफ नजर आती है. अराध्या मंच पर खड़े होकर बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी बात रखती है. अराध्या का यह पहला परफॉर्मेंस था जो इस तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ . आराध्या ने ट्रेडिशनल लुक लिया था. साड़ी, मिडिल पार्टेड बन और माथे पर लगी बिंदी में आराध्या के प्रदर्शन को और मजबूत कर रही थी. राध्या कल्चरल एक्टिविटीज में काफी एक्टिव रहती हैं और वे स्कूल के प्रोग्राम्स में पार्टिसिपेट करती हैं.