81 साल की उम्र में अपने सपनों को जी रही हैं मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान

‘गाइड’, ‘साहब, बीवी और गुलाम’, ‘कोरा कागज’ जैसी कई यादगार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़नेवाली बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान अब 81 वर्ष की उम्र में अपने सपनों को जी रही हैं. दरअसल, बहुत कम लोगों को यह पता है कि वहीदा जी एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 10:40 AM

‘गाइड’, ‘साहब, बीवी और गुलाम’, ‘कोरा कागज’ जैसी कई यादगार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़नेवाली बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान अब 81 वर्ष की उम्र में अपने सपनों को जी रही हैं. दरअसल, बहुत कम लोगों को यह पता है कि वहीदा जी एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ ही एक बेहतरीन वाल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी हैं. हालांकि अब तक उन्होंने अपने इस शौक के बारे में कभी सार्वजनिक रूप से बात नहीं की थी.

पर हाल ही में ट्विंकल खन्ना को दिये एक इंटरव्यू में वहीदा जी ने यह खुलासा किया कि वह उम्र के इस पड़ाव में आकर अपने सपनों को पूरा कर रही हैं. वह मानती हैं कि सपनों का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है. वहीदा जी ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही फोटोग्राफी का शौक था. इस कारण वह सेट पर हमेशा अपने साथ एक छोटा सा कैमरा रखती थीं और अपने सिनेमैटोग्राफरों से फोटोग्राफी की टिप्स लेती रहती थीं.

पिछले कुछ सालों में केन्या, निंबिया, तंजानिया सहित कई अन्य देशों में वहीदा जी द्वारा कैप्चर की गयी तस्वीरों की प्रदर्शनी भी आयोजित हो चुकी है. फिलहाल वह लैंसमैन हिमांशु शेठ से फोटोग्राफी की बारीकियां सीख रही हैं.

Next Article

Exit mobile version