VIDEO : दीपिका पादुकोण को पसंद आया फैन का फोन, बोलीं – मैं रख लूं इसे…
दीपिका पादुकोण अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल अभिनेत्री अपनी आनेवाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में अभिनेत्री प्रमोशन के लिए ताज लैंड एंड्स होटल में पहुंची थीं. इस दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनेत्री एक फैन या फोटोग्राफर से बात […]
दीपिका पादुकोण अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल अभिनेत्री अपनी आनेवाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में अभिनेत्री प्रमोशन के लिए ताज लैंड एंड्स होटल में पहुंची थीं. इस दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनेत्री एक फैन या फोटोग्राफर से बात करती नजर आ रही हैं.
दीपिका के इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि दीपिका के हाथ में फैन या फोटोग्राफर का मोबाइल है. वह उनसे पूछती हैं कि- क्या मैं इसे इस्तेमाल कर लूं ? तो वह कहते हैं कि- आप इसे रख लीजिये.
इसके बाद दीपिका मुस्कुराते हुए मोबाइल वापस लौटा देती हैं और आगे बढ़ जाती हैं. इसके बाद फैन या फोटोग्राफर कहता है कि, आपका बर्थडे भी है 10 को आप इसे रख लीजिये. दीपिका कहती हैं – 5 को है. बता दें कि दीपिका पादुकोण को बर्थडे 5 जनवरी को है. दीपिका का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
दीपिका अक्सर फैंस और फोटोग्राफर्स के साथ मजाक करती नजर आती हैं. इस मौके पर दीपिका ब्लू और व्हाइट डॉटेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है. फिल्म में दीपिका मालती नामक किरदार निभा रही हैं.
गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. दर्शक दीपिका के काम की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर दीपिका की ‘छपाक’ का सामना अजय देवगन की ‘तानाजी’ और रजनीकांत की ‘दरबार’ से है.