Indian Idol 11: अजय देवगन की पुरानी यादें हुई ताजा, बताया ये किस्‍सा

अजय देवगन और काजोल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों लंबे समय बाद एकसाथ पर्दे पर नजर आनेवाले हैं. हाल ही में दोनों स्‍टार्स ‘इंडियन आइडल 11’ के सेट पर पहुंचे थे.जहां अजय देवगन और काजोल ने प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाया. इस दौरान सनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 10:14 AM

अजय देवगन और काजोल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों लंबे समय बाद एकसाथ पर्दे पर नजर आनेवाले हैं. हाल ही में दोनों स्‍टार्स ‘इंडियन आइडल 11’ के सेट पर पहुंचे थे.जहां अजय देवगन और काजोल ने प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाया.

इस दौरान सनी हिंदुस्‍तानी ने अजय देवगन की फिल्‍म ‘कच्‍चे धागे’ का सुपरहिट सॉन्‍ग ‘शान एक करम का क्‍या कहना’ गाकर समां बांध दिया. उनकी प्रस्‍तुति देख सभी लोग खड़े हो गये और उनका अभिवादन किया.

अजय देवगन भी इस सीजन के सबसे प्रतिभाशाली प्रतिभागी सनी हिंदुस्‍तानी का गाना सुनकर बेहद प्रभावित नजर आये. उन्‍होंने कहा कि, सनी की गायिकी सुनकर उन्‍हें नुसरत फतेह अली खान की याद आ गई. उन्‍होंने सनी की जमकर तारीफ की.

उन्‍होंने कहा,’ आपके गाने का अंदाज बिल्‍कुल नुसरत साहब जैसा है. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि कच्‍चे धागे जैसी फिल्‍म का हिस्‍सा रहा. इस गीत को गाने के लिए खासतौर पर नुसरत साहब को सीमा पार से बुलाया गया था. उनके निधन से पहले यही वो आखिरी फिल्‍म है जिसमें उन्‍होंने अपनी आवाज दी थी.’

अजय देवगन ने कहा,’ आनंद बक्‍शी और नुसरत जहां ने एक महीने तक कच्‍चे धागे की एल्‍बम पर काम किया था. उसी का ही नतीजा रहा कि इस एल्‍बम के सभी गाने सुपरहिट रहे. कच्‍चे धागे का एल्‍बम मेरे भी पसंदीदा एल्‍बम्‍स में से एक है.’ दूसरी तरफ काजोल ने भी सनी हिंदुस्‍तानी की जमकर तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version