इस शख्सियत से अनजान थीं काजोल
मुंबई : अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि फिल्म “तानाजी: द अनसंग वारियर” में वह अपनी भूमिका के प्रति संजीदा हैं क्योंकि उन्हें तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म में काजोल के पति अजय देवगन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी […]
मुंबई : अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि फिल्म “तानाजी: द अनसंग वारियर” में वह अपनी भूमिका के प्रति संजीदा हैं क्योंकि उन्हें तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म में काजोल के पति अजय देवगन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म की कहानी 17वीं सदी में छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति रहे तानाजी के जीवन पर आधारित है. काजोल ने एक साक्षात्कार में बताया, “इस किरदार के लिए संजीदा इसलिए होना पड़ा क्योंकि मेरे पास पहले से इसकी कोई जानकारी नहीं थी.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं उनके (सावित्रीबाई) किरदार की तुलना किसी और से नहीं कर पाई. एक अभिनेत्री के रूप में मेरे ऊपर जिम्मेदारी है क्योंकि मुझे खुद को यकीन दिलाना था कि मैं जो कर रही हूँ वह सही है. यह चुनौती भरा काम था.”
उन्होंने किरदार पर शोध करने के लिए निर्देशक और परिधान डिजाइनर नचिकेत बरवे को श्रेय दिया. काजोल ने कहा, “दोनों ने शोध किया और सभी तथ्यों की पुष्टि की. मैंने उनके कहे अनुसार काम किया. जब आप वह साड़ी पहनेंगी तो आपकी भावभंगिमा अपने आप बदल जाएगी.”
काजोल का कहना है कि ऐतिहासिक फिल्मों की आलोचना से वह परेशान नहीं होतीं और चाहती हैं कि दर्शक फिल्म का भरपूर आनंद उठाएं. उन्होंने कहा, “फिल्म में सभी का किरदार स्पष्ट है. अजय ने पूरी तरह अच्छे व्यक्ति का किरदार निभाया है और सैफ ने बुरे व्यक्ति का. सावित्री का किरदार भी एकदम स्पष्ट है. वह एक माँ, पत्नी और तान्हा जी का सबसे बड़ा सहारा हैं.” फिल्म दस जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.